यूपी – Hardoi Crime: स्टोल से गला कसकर महिला की हत्या, बेड पर पड़ा मिला शव – INA

Table of Contents

शहर कोतवाली क्षेत्र में बावन चुंगी के पास आलू थोक उत्तरी में महिला की स्टोल से गला कसकर हत्या कर दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की बहन के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर के मोहल्ला आलू थोक उत्तरी में गौरी शुक्ला (35) निजी मकान में रहती थीं। उनके माता-पिता और भाई की मौत हो चुकी है।

मकान में दो शिक्षक और एक नर्स किराए पर भी रहती हैं। सोमवार रात लगभग साढ़े 11 बजे गौरी के मकान में किराए पर रहने वाले वीरेंद्र यादव ने यूपी 112 पर सूचना दी। इसमें बताया कि गौरी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। आवाज देने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र, सीओ सिटी अंकित मिश्रा और शहर कोतवाल नारायण कुशवाहा मौके पर पहुंच गए। दरवाजा खोलकर अंदर देखा गया तो बेड पर गौरी का शव पड़ा था और उसका गला स्टोल के फंदे से कसा हुआ था।


घटना से इलाके में खलबली मच गई। पुलिस ने गौरी के परिजनों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि माता-पिता और भाई की मौत हो चुकी है। एक विवाहित बहन है। घटना की जानकारी पर बहन का पुत्र गोपाल शुक्ला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि गोपाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
 


मौके पर मिले चाय के दो खाली कप, कर रहे करीबियों की तरफ इशारा
शव मिलने के बाद पुलिस ने गौरी के कमरे और रसोई की तलाशी ली। गौरी के कमरे में चाय के दो खाली कप रखे मिले हैं। इससे पुलिस को आशंका है कि किसी करीबी ने ही वारदात को अंजाम दिया है। गौरी का मोबाइल भी पुलिस ने मौके से कब्जे में लिया है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। अलग अलग बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News