यूपी – Hathras: पॉलिटेक्निक छात्र की हत्या में रिपोर्ट दर्ज, टूटा मोबाइल मिला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा – INA

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अखईपुर निवासी पॉलिटेक्निक के छात्र जतिन की हत्या के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने छात्र का टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र की कनपटी में दाहिनी ओर से घुसकर गोली पार होने की बात सामने आई है।
जतिन पुत्र तेजवीर सिंह (18) मथुरा के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहा था। उसका भाई दिनेश प्रताप सिंह मथुरा में ठेकेदारी करता है और जतिन भी उसके पास ही रहता था। वह शुक्रवार शाम मथुरा से घर आया था, रविवार शाम को शव गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क पर पड़ा मिला था। उसे गोली लगी थी और उसके बाएं हाथ में तमंचा था। मां प्रेमलता देवी ने बताया कि वह फोन पर वार्ता करते हुए घर से निकला था और करीब 20-25 मिनट बाद ही उसकी मौत की खबर आ गई।
इस मामले में मृतक के ताऊ मुकेश बाबू ने अज्ञात के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया। सीओ श्यामवीर सिंह ने बताया कि टूटा हुआ मोबाइल घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है। टूटे मोबाइल से डाटा रिकवर किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।