यूपी – Hathras: साइकिल पर जा रही थी पढ़ने, ट्रेक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर छात्रा की मौत – INA
Table of Contents
घर से कॉलेज पढ़ने जा रही छात्रा मालगाड़ी की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। बेटी की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
हाथरस जंक्शन के बांव नगला रूंद निवासी 16 वर्षीय सोनाक्षी उर्फ राखी कस्बा मेंडू स्थित दीप इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। 13 नवंबर की सुबह वह साइकिल से कॉलेज पढ़ने जा रही थी। मेंडू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पार करते वक्त वह एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई।
हादसे में छात्रा की मौके पर मौत हो गई। जानकारी होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।