यूपी – Hathras News: कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा – INA
Table of Contents
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव हाजीपुर में 3 नवंबर की देर रात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार महिला की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सही इलाज न किए जाने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
3 नवंबर देर रात अलीगढ़ के मंदिर का नगला निवासी संजू देवी पत्नी पप्पू अपने दामाद लवकुश निवासी मोहल्ला अहियापुर हाथरस और एक व्यक्ति के साथ बाइक से हसायन के गांव नगला आल जा रहे रही थीं। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव हाजीपुर के निकट एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों घायल हो गए। तीनों को बागला जिला अस्पताल लाया गया। यहां संजू देवी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।