यूपी – Hathras News: खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने मारे छापे, मिलावट के शक में लिए नमूने – INA

नवरात्र के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अलीगढ़ रोड स्थित रिलाइंस रिटेल के स्मार्ट बाजार का निरीक्षण किया। मिलावट के शक में साबूदाना, मूंगफली दाना, खुला साबूदाना, साबूदाना पापड़ और काला चना के पांच नमूने लिए।

 

सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने महमूदपुर बरसै स्थित जय श्रीफूड प्रालि से खुली नमकीन और खुला रिफाइंड पामोलीन ऑयल के कुल दो नमूने लिए। स्मार्ट बाजार में करीब 30 किग्रा दूषित फल और सब्जी कारोबारी की सहमति से नष्ट कराया गया। 

मेंडू रोड स्थित प्रशांत ट्रेडर्स से टीम ने कुट्टू का आटा, एवरी डे मेगा मार्ट से साबूदाना, विष्णुपुरी स्थित सौरभ राना की दुकान से कुट्टू के आटा का नमूना मिलावट के संदेह के आधार पर लिया। कस्बा सहपऊ के बड़ा बाजार स्थित रविकांत वार्ष्णेय की किराना की दुकान से साबूदाना का नमूना मिलावट के संदेह पर जांच के लिए लिया गया। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science