यूपी – Hathras News: खेत पर काम करते किसान को विषैले कीड़े ने काटा, हुई मौत – INA
Table of Contents
मुरसान क्षेत्र के गांव दर्शना बर्द्धवारी में एक किसान को विषैला कीड़े काट लिया। इससे किसान की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।
गांव दर्शना बर्द्धवारी निवासी समय कौशिक ने बताया है कि उसके पिता 55 वर्षीय महेश चंद रोजाना की तरह खेत पर काम करने के लिए गए थे। दोपहर को वह घर आ गए। उन्होंने घर पर पत्नी गीता देवी को बताया कि किसी विषैला कीड़े ने काट लिया है।
कुछ ही देर में उनती तबीयत खराब होने लगी। तबीयत अधिक खराब होने पर परिजन उन्हें हाथरस एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंच गये। जिला अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया।