यूपी – Hathras News: स्टेयरिंग फेल होने से खंती में पलटने से बची स्कूल बस, बच्चे सुरक्षित – INA
12 नवंबर की सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस का कुरहला के पास स्टेयरिंग फेल हो गया। इससे बस सड़क के किनारे झाड़ियों में पहुंच गई। गनीमत रही कि वह खंती में नहीं पलटी। शोर सुनकर खेतों से भागकर ग्रामीण पास पहुंचे और सभी बच्चों को बस से नीचे उतारा। जबकि बस के चालक-परिचालक भाग निकले।
सासनी स्थित यूनियन पब्लिक स्कूल की यह बस 12 नवंबर की सुबह गांव दिनावली, बरौठ, सिंहपुर, नगलातुला, मदौवा आदि गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। गांव कुरहला के समीप बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। कुछ समय बाद इसी स्कूल की दूसरी बस अन्य गांवों से बच्चों को लेकर आ रही थी। उसमें कुछ बैठकर स्कूल चले गए। वहीं मौके पर बचे बच्चों को खबर पाकर पहुंचे परिजन अपने-अपने घर ले गए।
थाना पुलिस के अनुसार दो घंटे तक स्कूल की ओर से कोई नहीं पहुंचा। जेसीबी बुलाकर बस को सड़क से हटवाया गया तब उस रास्ते पर यातायात सुचारू हो सका। सिंहपुर गांव निवासी छात्र रिंकू के पिता सत्येंद्र के अनुसार पहले भी दो बार स्कूल की बस रास्ते में खराब हो चुकी है। स्कूल प्रबंधन से शिकायत पर भी बस नहीं बदली गई।