यूपी – High Court : सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी मामले में सुनवाई शुरू, आज आ सकता है फैसला – INA
Table of Contents
इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को सीसामऊ विधानसभा से विधायक रहे इरफान सोलंकी के मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। जाजमऊ के अगजनी कांड में मिली सजा को लेकर दाखिल अपीलों पर पिछली तारीख पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। इसके लिए छह नवंबर की तिथि मुकर्रर की गई थी। आज इस पर फैसला आ सकता है। इरफान को सजा मिलने के बाद खाली हुई सीसामऊ सीट पर चुनाव हो रहा है। यहां से समाजवादी पार्टी ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है।
मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह प्रथम की अदालत कर रही है। पिछली सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष की ओर से बताया गया कि अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव ने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब तक वह मामले में सरकार का पक्ष रख रहे थे। लिहजा, पक्ष रखने के लिए सरकार को समय की जरूरत है।