यूपी – IIT BHU का 13वां दीक्षांत समारोह : 60 मेधावियों को 125 मेडल और प्राइज, बीटेक छात्रा को सबसे ज्यादा 12 गोल्ड – INA

Table of Contents

आईआईटी बीएचयू का 13वां दीक्षांत समारोह 28 अक्तूबर को मनाया जाएगा। 2023-24 के पास आउट मेधावियों की सूची जारी हो गई है। इस बार कुल 60 मेधावियों को 125 मेडल और प्राइज दिए जाएंगे। इनमें 99 मेडल और 26 प्राइज। इन 99 मेडल में भी 97 गोल्ड, एक सिल्वर और एक प्रिंस ऑफ वेल्स मेडल है।

इस बार के दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा 17 मेडल और प्राइज इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की बीटेक की छात्रा भव्या मल्होत्रा को मिलेंगे। इसमें 12 गोल्ड, एक सिल्वर और चार कैश प्राइज हैं। भव्या को उत्कृष्ट प्रदर्शन और अद्भुत नेतृत्व क्षमता के लिए डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल से भी नवाजा जाएगा।

वहीं, बीटेक कोर्स में ओवरऑल टाॅप करने के लिए केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र आदित्य कुमार को प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल दिया जाएगा। आदित्य को कुल नौ गोल्ड मेडल और प्राइज मिलेंगे। इसमें छह गोल्ड और तीन प्राइज हैं। इसके अलावा, बाकी के 58 मेधावियों में बीटेक, एमटेक और पीएचडी के पासआउट छात्र हैं।


इन मेधावियों को भी मिलेंगे एक से ज्यादा मेडल
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के अथर्व भट्ट को सात मेडल और प्राइज मिलेंगे। सिविल इंजीनियरिंग के नव्वय ढिंगरा को छह मेडल व प्राइज, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बीटेक छात्र सार्थक शर्मा को पांच मेडल व प्राइज, मैटलर्जी इंजीनियरिंग की छात्रा अनुष्का भारद्वाज को पांच मेडल व प्राइज, सिरामिक इंजीनियरिंग की पूर्वी देसाई को चार गोल्ड व प्राइज और फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग के बीटेक छात्र को चार गोल्ड व प्राइज से नवाजा जाएगा।

उत्तरीय और सदरी के लिए देने होंगे 1500 रुपये
दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले उपाधिधारकों को एक लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है। 28 अक्तूबर को 12 दीक्षांत बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में होगा। इससे पहले 27 अक्तूबर को वहीं पर रिहर्सल होगा। दीक्षांत में आने वालों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। छात्रों के लिए क्रीम कलर का धोती-कुर्ता, कुर्ता-पायजामा के साथ सदरी और उत्तरीय होगा। वहीं, छात्राओं को क्रीम कलर के सलवार-कमीज या साड़ी के साथ सदरी पहनना होगा। उत्तरीय और सदरी के लिए 1500 रुपये जमा करने होंगे। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन वेबसाइट पर दिया गया है।

दीक्षांत में 250-150 रुपये में रूम की व्यवस्था
दीक्षांत में मेडल और उपाधि पाने वाले छात्र और छात्राओं के लिए संस्थान में ही रहने की भी व्यवस्था की गई है। 250 रुपये में हॉस्टल रूम और 150 रुपये में कॉमन रूम में एक बेड दिया जाएगा। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ही बुकिंग होगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News