यूपी – IIT BHU: क्रिकेटर मुनाफ पटेल करेंगे आईआईटीयंस की स्पर्धा की शुरुआत, खिलाड़ियों से मिलकर बढ़ाएंगे उत्साह – INA

आईआईटी बीएचयू के स्पर्धा- 2024 की शुरुआत आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बॉलर मुनाफ पटेल करेंगे। आज शाम साढ़े 6 बजे जिमखाना ग्राउंड पर स्पर्धा का शुभारंभ होगा। इसके बाद कल से बैक टू बीज प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हो जाएगा। 2000 टेक्नोसेवी 20 गेम्स में हिस्सा लेंगे। ई-स्पर्धा में पांच वीडियो गेम्स होंगे। 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे मुनाफ पटेल ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया और कहा कि आईआईटी बीएचयू में आज शाम खिलाड़ियों से मिलूंगा। उन्होंने स्पर्धा को पूरी खेल भावना के साथ खेलने के लिए कामना की। 

आईआईटी-बीएचयू में 18 अक्तूबर से आईआईटीयंस की सबसे बड़ी गेम स्पर्धा-24 है। 30 से ज्यादा टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों के 2000 खिलाड़ियों में 500 महिला प्लेयर्स  शामिल होंगी। पहली बार स्पर्धा में महिला फुटबॉल टीम भी खेलेगी। पूरे तीन दिन के गेम का इवेंट आईआईटी-बीएचयू के ही 250 टेक्नोसेवियों के हाथ में है। इसमें से 60 छात्राएं भी हैं।

ये एक वर्चुअल कंपनी की तर्ज पर पूरे गेम इवेंट का संचालन कर रहे हैं। ऑपरेशन, मार्केटिंग, पब्लिसिटी, इवेंट, फूडिंग, डिजाइनिंग, सोशल मीडिया और पीआर टीम भी है। सबका काम बंट चुका है। इसमें से कोई 2000 खिलाड़ियों के तीन दिनों तक हॉस्टलों में ठहरने, आगमन-प्रस्थान और खिलाड़ियों की मेडिकल व्यवस्था का भी जिम्मा छात्रों पर ही होगा।

ये वीडियो गेम होंगे


इस बार ई-स्पर्धा में पांच गेम खिलाए जा रहे हैं। जिसमें रोड टू वेलर, बीजीएमआई, रियल क्रिकेट-24, बुलेट इको इंडिया गेम शामिल हैं। पिछले साल भी इसे लॉन्च किया गया था, लेकिन रजिस्ट्रेशन न होने से गेम नहीं हो पाया। रजिस्ट्रेशन चालू है।

स्पर्धा-24 के सभी गेम्स
एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, पावरलिफ्टिंग, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, 8 लॉन टेनिस, कबड्डी, खोखो, टेबल टेनिस, तायक्वांडो, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, साइक्लिंग और स्क्वैश खेल खेले जाएंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News