यूपी – IIT Student Suicide Case: मोबाइल फोन में छिपी हो सकती है प्रगति की मौत की वजह, पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार – INA

आईआईटी में फंदा लगा कर जान देने वाली पीएचडी छात्रा प्रगति खरया के मोबाइल फोन में उसकी मौत की वजह छिपी हो सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजन किसी पर न तो कोई शक जता रहे हैं और न ही उन्होंने कोई तहरीर दी है।