यूपी – Jalaun: डीसीएम में लदे सौ पड़वे बरामद, चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल – INA

थाना पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक डीसीएम से भैंस के सौ पड़वे बरामद किए। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। झांसी-कानपुर हाईवे स्थित टोल प्लाजा के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक डीसीएम में सौ पड़वे बंधे मिले।
पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के मनीष गौर, जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटिकान निवासी खुर्शीद कुरैशी, झांसी के ओरछा गेट निवासी मोहम्मद लाल कुरैशी, उरई कोतवाली क्षेत्र के शाकिर कुरैशी को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह पशुओं को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया।