यूपी – Jalaun: रेलवे ट्रैक की मरम्मत के चलते स्पेशल छपरा मेल निरस्त, पनवेल दो घंटे देरी से आई – INA

ग्वालियर से बरौनी जाने वाली स्पेशल छपरा मेल बुधवार को निरस्त रही। वहीं पनवेल से गोरखपुर जाने वाली पनवेल एक्सप्रेस दो घंटे देर से पहुंची। पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़ और जगतबेला स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। इसके चलते कई ट्रेनें निरस्त और कई का रूट डायवर्ट किया गया है। इसमें झांसी कानपुर रेलखंड से गुजरने वाली ग्वालियर से बरौनी की ओर जाने वाली स्पेशल छपरा मेल भी निरस्त की गई है।

बुधवार को इस ट्रेन के न आने से यात्रियों को परेशानी हुई। सबसे ज्यादा दिक्कत उन यात्रियों को हुई, जिन्होंने इस ट्रेन से रिजर्वेशन करा रखा था। त्योहार के लिए कई लोग अपने गांव जा रहे हैं, ऐसे में ट्रेनों के निरस्तीकरण ने यात्रियों की मुसीबत बढ़ दी गई है। रही सही कसर देरी से चलने वाली ट्रेनें पूरी कर रही है।

पनवेल से गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 10.38 बजे के स्थान पर दोपहर 12.38 बजे उरई स्टेशन पहुंची। इससे यात्रियों को दिक्कत हुई। वहीं झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रैक की मरम्मत के काम के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News