यूपी – Kailash Kher Night: आज शाम कैलाश खेर के साथ झूमेंगे शहरवासी, सजेगी सुरों की महफिल – INA

Table of Contents

इंतजार की घड़ी खत्म। अलीगढ़ में आज शाम सुरों की महफिल सजेगी। पार्श्व गायक कैलाश खेर के बबम बम बम लहरी पर आज शहरवासी उनके साथ झूमेंगे। 

अमर उजाला के बैनर तले जीटी रोड स्थित रमाडा होटल में अमर उजाला कैलाश खेर नाइट में मेरी एक सुनो, अंतर्यामी, मेरी एक सुनो, भोले स्वामी, अजी, राम भजो जी, राम भजो जी, राम भजो जी, राम भजो जी, शिव का वंदन किया करो, अजी, शिव का वंदन किया करो जी, हीरे-मोती मैं ना चाहूं, मैं तो चाहूं संगम तेरा, कौन है कौन है वो, कहां से वो आया, चारों दिशाओं में, तेज सा वो छाया सहित तमाम शानदार गीत प्रस्तुत करेंगे। अपने पसंदीदा गायक को सुनने और देखने के लिए उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह है।

ये हैं सहयोगी

  • मुख्य सहयोगी : एकत्व स्मार्ट सिटी, बिट ग्रुप ऑफ एजूकेशन
  • हॉस्पिटैलिटी पार्टनर : रमाडा होटल
  • इन एसोसिएशन विद : बीएमबी मसाले, माहेश्वरी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट,  शर्मा ऑर्थोप्लास्टी एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सांगवान सिटी, वरुण हॉस्पिटल, राधा मोहन डेवलपर्स एंड कोलोनाइजर्स, कोनार्क पाइप, प्रशांत इंटरप्राइजेज, देव मोटर्स, आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस। 
  • को-स्पाॅन्सर : आईआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, एवीपी इंटरनेशनल स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, थ्री डाॅट्स सेवा मार्ग पब्लिक स्कूल, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, एक्सट्रीम एक्सपोर्ट्स, वृंदा मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अभिश्री हॉस्पिटल, अल-दुआ फूड प्रोसेसिंग प्रालि, विनीत ऑटोमोबाइल्स, स्पाइडर लाॅक्स एंड एसेसरीज, मस्कट होंडा, लाॅक्स एंड हार्डवेयर निर्माता एसोसिएशन, अलीगढ़।
  • आउटडोर पार्टनर : एमकेजी मीडिया।
  • रेडियो पार्टनर :  बिग एफएम। 
  • स्टूडियो पार्टनर : वेडिंग डी कहानियां


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News