यूपी – Kanpur: अभिनेता अनिल कपूर ने होटल स्टाफ के साथ केक काटकर किया डांस, जमकर मस्ती की – INA
अभिनेता अनिल कपूर ने बुधवार को सिविल लाइंस स्थित होटल में जमकर मस्ती की। यहां उन्होंने होटल स्टाफ के साथ मिलकर केक काटा और डांस भी किया। स्टाफ ने उनके लिए उनकी सख्त डाइट को ध्यान में रखते हुए मेवे का केक बनाया था, ताकि अनिल कपूर उस केक को खा सकें। अनिल कपूर यहां भी अपनी डाइट का खास ध्यान रख रहे हैं।
हालांकि शहर का स्ट्रीट फूड खाने का उनका मन बहुत है, लेकिन उनके डाइटीशियन साथ आए हैं और वे रोजाना उनके लिए घर जैसा खाना वो भी बिना तेल और मिर्च मसाले का तैयार करवा रहे हैं। 11 नवंबर को अपनी फिल्म सूबेदार की शूटिंग को लेकर अनिल कपूर शहर में रुके हैं, दो दिन उन्होंने गांधी नगर की पीली कोठी में कई सीन शूट किए। बुधवार को उनकी शूटिंग रात में हुई, जहां वे सुबह देर से सोकर उठे और उसके बाद होटल स्टाफ के साथ मिलकर केक काटा और डांस भी किया। सभी ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।