यूपी – Kanpur: इंटर की छात्रा का धर्म परिवर्तन करा दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दूसरे संप्रदाय के युवक को जेल भेजा – INA

बाबूपुरवा में इंटर की नाबालिग छात्रा का क्षेत्र के ही एक युवक ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के परिजनों ने जब अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई तो पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म धाराएं बढ़ा दी हैं।
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र निवासी छात्रा के लोडर चलाने वाले पिता ने पुलिस को बताया कि बीती 14 अक्तूबर को घर पर बेटी, बहू व नातिन ही थे। बेटी बहू से थोड़ी देर में आने की बात कह कर घर से निकल गई। वह अलमारी में रखे एक लाख 40 हजार रुपये, कान के बाले व अन्य सामान ले गई थी।
जंजीर कारखाने में काम करने वाला निहाल खान भी घर से गायब था। वही बेटी को अपने साथ ले गया था। इस पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इधर, शुक्रवार शाम बाबूपुरवा ने दोनों को पकड़ लिया। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि किशोरी के कलमबंद बयान भी कराए जाएंगे।