यूपी – Kanpur: कार व बाइक की टक्कर के बाद डॉक्टर और सिपाही में मारपीट – INA
चकेरी के लालबंगला में कार सवार डॉक्टर और बाइक सवार सिपाही के वाहन आपस में टकरा गए। इसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया है। डॉक्टर एक एसीएम के करीबी रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। वहीं सिपाही चकेरी चौकी में तैनात है।
चकेरी पटेलनगर निवासी न्यूरो सर्जन डॉ हिमांशु वर्मा मंगलवार देेर शाम केडीए चौराहे के पास स्थित क्लीनिक में मरीज देखने जा रहे थे। आरोप है कि पुलिस चाैकी चौराहे पर कार मोड़ने के दौरान पीछे से आ रहे सिपाही आर्यन की बाइक में टक्कर लग गई। इस पर सिपाही ने साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ उनके सात मारपीट की बल्कि घसीटकर चौकी ले गया। डॉक्टर के मुताबिक पिटाई से उनके बाएं पैर की हड्डी टूट गई। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की।
वहीं, सिपाही आर्यन भी मेडिकल कराने कांशीराम अस्पताल पहुंचा। आरोप लगाया कि जितेन गैस एजेंसी के सामने कार मोड़ते समय डॉक्टर ने उनकी बाइक पर कार चढ़ा दी। विरोध पर साथियों के साथ उन्हें पीटने लगे। धक्कामुक्की में जमीन पर गिरने से डॉक्टर का पैर टूटा है। मामले में एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि दोनों का मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।