यूपी- Kanpur: गले में फंसी च्विंगम टॉफी, 4 साल के बच्चे की हो गई मौत, तड़प-तड़पकर निकला दम – INA

अगर आपका बच्चा छोटा है और टॉफी खाने का शौकीन है तो यह शौक उसके लिए जानलेवा भी हो सकता है. आज कल लोकल कंपनियों ने किंडर जॉय की तर्ज पर फुटेला फ्रूट टॉफी बाजार में उतारी है, जो की चबाने के साथ च्विंगम जैसी है. वहीं, इस तरह की चीज खाने के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चा टॉफी खा रहा था. इसी दौरान उसके गले में वह अटक गई और फिर उसकी मौत हो गई.

कानपुर में च्विंगम वाली टॉफी खाने से चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि बच्चे ने मोहल्ले की एक दुकान से जिद करके टॉफी ली थी. टॉफी खाने के कुछ ही देर बाद वह उसके गले में फस गई. इसके बाद उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी. परिजन बच्चे को आनन-फानन में शहर के सबसे बड़े अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की मौत चुकी थी. घटना के बाद से ही पूरे परिवार में मातम का माहौल है.

टॉफी खाने से हुई मौत

घटना की जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के पिता राहुल कश्यप ने बताया कि उनके 4 साल के बेटे ने रविवार की शाम करीब 7:00 बजे घर के सामने ही बनी परचून की दुकान से टॉफी ली थी और घर जाकर खाई. जिसके बाद ट्रॉफी उसके गले में फंस गई. परिवार के लोगों ने बच्चे के गले से ट्रॉफी निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन ट्रॉफी नहीं निकली थी. जिसके बाद परिवार के लोग बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की सांस थम गई थी.

टॉफी खाने को लेकर फैली दहशत

मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि परी जैन टॉफी बनाने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देने जा रहे हैं. घटना के बाद से ही बच्चे के परिवार में गम का माहौल है. वहीं, इलाके के लोगों में टॉफी खाने को लेकर दहशत फैल गई है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science