यूपी – Kanpur: जीडी गोयनका स्कूल के चेयरमैन को दी जान से मारने की धमकी – INA
Table of Contents
निर्माण न करने पर दिए गए रुपये वापस मांगने पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन को ठेकेदार ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले में ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। चेयरमैन चंदन अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में बास्केटबॉल और लॉन टेनिस कोर्ट बनवाने के लिए ठेकेदार वेदप्रकाश शर्मा से संपर्क किया था। वेदप्रकाश ने काम कराने के एवज में 3.20 लाख रुपये की मांग की थी। 2.50 लाख रुपये एडवांस लेने के बाद भी न तो काम कराया और न ही रुपये लौटाए।
इसपर उन्होंने वेद प्रकाश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। 10 नवंबर की रात वेद प्रकाश ने उन्हें कॉल कर गाली गलौज की। साथ ही गोलियाें से भूनकर जान से मारने की धमकी दी। थानाप्रभारी ने बताया कि चेयरमैन की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।