यूपी – Kanpur: प्रयागराज में ब्लाक, दो से 10 घंटे देरी से पहुंचीं ट्रेनें, यात्री हुए परेशान – INA

Table of Contents

वाया कानपुर होकर दिल्ली, हावड़ा और झांसी के लिए जाने वाली कई ट्रेनें शनिवार को कई घंटे देरी से आईं। इसमें वाराणसी नई दिल्ली वंदेभारत 22415 समेत कई सुपरफास्ट और स्पेशल ट्रेनें शामिल रहीं। यह समस्या प्रयागराज स्टेशन पर 18 से 21 अक्टूबर तक चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से लिए गए ब्लॉक के चलते हुआ है। ट्रेनें वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए प्रयागराज-फतेहपुर रूट की जगह लखनऊ की ओर से कानपुर आ रही हैं।

ट्रेनों की लेटलतीफी के वजह से रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने ट्रेनों का हाल जानने के लिए बार बार हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। कुछ यात्रियों ने रेलवे के एक्स अकाउंट पर ट्रेनों की देरी की शिकायतें पोस्ट की। वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस 22415 सुबह वाराणसी से रवाना हुई। यह अपने रोजाना के निर्धारित समय 9:26 की जगह शाम 4:27 बजे सेंट्रल स्टेशन आई। उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज स्टेशन पर चार दिन का ब्लॉक लिया गया है।


ये ट्रेनें देरी से आईं और गईं
05733 अमृतसर कटियार स्पेशल 10 घंटे, 05763 अमृतसर कटिहार स्पेशल 9:15 घंटे, 05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 8:30 घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 8:25 घंटे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 5:30 घंटे, 02578 दरभंगा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 5:45 घंटे, 02569 दरभंगा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 5:45 घंटे, 04116 मुंबई एलटीटी सूबेदारगंज स्पेशल 4:30 घंटे, 02394 नई दिल्ली पटना स्पेशल 4:30 घंटे, 05219 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल 3:30 घंटे, 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस 3:30 घंटे लेट, 05303 महबूब नगर स्पेशल 3:15 घंटे, 03483 भागलपुर नई दिल्ली स्पेशल 3:15 घंटे, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 2:30 घंटे, 22410 आनंद विहार गया गरीब रथ 2:15 घंटे लेट रही।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News