यूपी – Kanpur: शार्ट सर्किट से कोचिंग के स्टूडियो में लगी आग, जेएस टॉवर के भूतल में है कोचिंग – INA

Table of Contents

काकादेव कोचिंग मंडी स्थित जेएस टॉवर के भूतल में फिजिक्स वाला नामक कोचिंग संचालित है। इसके स्टूडियो में बृहस्पतिवार दोपहर 1:35 बजे शाॅर्टसर्किट से आग लग गई। थर्माकोल और प्लाईवुड से आग भड़क गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने चार दमकलों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया। शुक्र रहा कि कोचिंग का 75 छात्रों का पहला बैच एक बजे छूटा था। बच्चे बाहर ही खड़े थे। वहीं, ऊपर हाॅस्टल में भी 20 छात्र रहते हैं। यदि आधा घंटा पहले आग लगती तो हादसा बड़ा हो सकता था।

पांडुनगर निवासी विष्णु यादव, सरिता यादव की पांडुनगर पुलिस चौकी के बगल में चार मंजिला जेएस टॉवर नाम से बिल्डिंग है। इसके बेसमेंट में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप का गोदाम है। भूतल और प्रथम तल विद्यापीठ, फिजिक्स वाला कोचिंग हैं। इसमें ऑनलाइन कोचिंग के लिए स्टूडियो, प्रशासनिक ब्लॉक और शिक्षकों, स्टॉफ के रहने के लिए कमरे हैं। इसी के दूसरे और तीसरे तल में विष्णु यादव गर्ल्स हॉस्टल चलाते हैं।

कोचिंग के ब्रांच हेड आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे भूतल में बने स्टूडियो में लगी एलईडी स्क्रीन के पीछे अचानक धुआं उठने लगा। थर्माकोल और प्लाइवुड होने से पूरा स्टूडियो जलने लगा और पूरे परिसर में धुआं भर गया। इससे कर्मचारियों की सांस फूलने लगी और वे बाहर आ गए। इसके बाद बिल्डिंग में ऊपरी तल में बने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को दूसरी तरफ बनी लोहे की सीढि़यों से नीचे उतारा गया। इधर, चौकी प्रभारी राहुल कुमार सहकर्मियों के साथ पहुंचे और भीड़ को हटाने के बाद ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।


फिजिक्स वाला में 150 बच्चे पढ़ते
ब्रांच हेड आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि फिजिक्स वाला नाम से शहर में तीन ब्रांच हैं। जेएस टॉवर में सिर्फ दो ही क्लास चलती हैं। इनमें 150 छात्र पढ़ने आते हैं। पहला बैच सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलता है। दूसरा बैच शाम 4 से 7 बजे तक चलता है। एक बैच में 75 छात्र आते हैं। आग करीब 1:35 बजे लगी। यदि आग आधे घंटे पहले लगी होती तो कई छात्र कोचिंग में फंस सकते थे।

स्टूडियो में शाॅर्टसर्किट से आग की जानकारी मिली थी। तत्काल मौके पर चार गाड़ियों को रवाना किया गया। स्मोकी फायर पर टीम ने काबू पाया। इसके बाद पूरे परिसर को एक बार चेक किया तो पीछे की तरफ आग दिखी। उसे बुझा दिया गया। संस्थान में आग बुझाने के साधन मौजूद थे। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। – दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News