यूपी – Kanpur: शिवलिंग पर जल चढ़ाने का मुद्दा गरमाया, विधायक नसीम सोलंकी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज – INA

Table of Contents

नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान वन खंडेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। स्वरूप नगर स्थित आश्रय अपार्टमेंट निवासी धीरज चड्ढा ने जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी और सीसामऊ से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट अष्टम की अदालत में परिवाद दर्ज कराया है। कोर्ट ने परिवाद दर्ज कर नसीम को नोटिस जारी की है और 20 दिसंबर को कोर्ट आकर अपना पक्ष रखने को कहा है।
परिवाद में कहा गया है कि धीरज 2 नवंबर की दोपहर लगभग दो बजे भाजपा का प्रचार प्रसार करते हुए वनखंडेश्वर मंदिर दर्शन के लिए रुके तो देखा कि विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी जो धर्म से मुस्लिम हैं और मांस मछली का सेवन करती हैं, हिंदू धर्म की जनता को गुमराह करने और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आशय से भीड़ के साथ बिना हाथ पैर धुले मंदिर परिसर में चली गईं। शिवलिंग को छूकर जल भी चढ़ाया। इससे प्रचार प्रसार कर रहे हिंदू सनातनी लोगों में उत्तेजना पैदा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया था। धीरज ने कार्यकर्ताओं को रोका तो नसीम और उसके साथ आए लोग झगड़ा करने पर अमादा हो गए थे।
नसीम ने जानबूझकर मंदिर को अपवित्र करने के आशय से शिवलिंग को छुआ और जल चढ़ाया। इससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची। जब उनसे शिवलिंग को गंगाजल से धुलवाकर पवित्र करने और शुद्ध करने का आग्रह किया गया तो नसीम व उनके साथ आए लोगों ने चुनाव जीत लेने पर देख लेने की धमकी दी थी। धीरज के अधिवक्ता रतन अग्रवाल व सुनील सिंह राठौर ने बताया कि घटना की शिकायत थाना स्वरूप नगर में की गई लेकिन एफआईआर दर्ज न होने पर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News