यूपी – Kanpur: शेखपुर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, तीन सिपाही भी चौकी से हटाए गए – INA
महाराजपुर थाने की शेखपुर चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं, चौकी पर तैनात तीन सिपाहियों को थाने से संबद्ध कर दिया गया है। चर्चा है कि खनन का लाइसेंस होने के बाद भी चौकी प्रभारी और सिपाही ठेकेदारों को खनन और राजस्व विभाग की मदद से परेशान करा रहे थे। इसकी शिकायत ठेकेदारों ने पुलिस अफसरों से की। इसपर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने उसे लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि डीसीपी पूर्वी का कहना है कि विवेचना समय से निस्तारित करने में लापरवाही और काम में रुचि न लेने पर चारों पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है।
उधर, सूत्रों की माने तो चौकी प्रभारी की शिकायत पर बीते दिनों खनन के काम में लगे पांच डंपरों व दो ट्रैक्टरों को एआरटीओ व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने सीज किया था। ठेकेदारों ने इस कार्यवाही को गलत बताते हुए अनुमति होने के बाद भी कार्यवाही किए जाने पर सवाल उठाए थे। थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि चौकी प्रभारी के लाइन हाजिर होने का कारण उन्हें नहीं पता। जिन सिपाहियों का कार्यक्षेत्र बदला गया है, वह एक ही चौकी पर तीन वर्ष से अधिक का समय तैनात थे। फिलहाल शेखपुर में कार्यवाहक चौकी प्रभारी अमित सिंह यादव को बनाया गया है।