यूपी – Kanpur: श्रमशक्ति से गिर रही महिला को सिपाही ने बचाया, बच्चों के छूटने पर गेट के पास लटकी हुईं थी – INA

प्लेटफॉर्म पर छूटे बच्चों के छूटने से परेशान महिला चलती ट्रेन के गेट पर लटक गई। पास खड़े जीआरपी के जवान ने उसे संभालने का प्रयास किया लेकिन उतरने की कोशिश में फिसलकर उसका पैर ट्रेन और प्लेटफाॅर्म के बीच में आ गया। सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए उसे खींचकर बचा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार सेंट्रल पर शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर एक से श्रमशक्ति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चलने लगी।
अचानक थर्ड एसी कोच के गेट पर महिला लटक गई और जोर-जोर से चिल्लाकर वह बच्चों को आवाज देने लगी। इस बीच जीआरपी सिपाही अनूप कुमार महिला से ट्रेन के अंदर जाने के लिए कहने लगे। महिला कोच के गेट से लटक गईं और नीचे गिरने लगी। सिपाही ने उनको तुरंत पकड़ा और बाहर की ओर खींचा। उनकी मदद के लिए बाकी के सिपाही भी आ गए। ट्रेन तुरंत रुकवाई गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला के बच्चे छूट गए थे। इसकी वजह से वह बदहवास हो गईं थी। वह श्रमशक्ति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुईं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science