यूपी – Kanpur: सपा नेता पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, दरोगा की तहरीर पर 40-50 लोगों के नाम भी FIR में शामिल – INA

सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच सपा नेता दुर्गेश यादव व 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ ग्वालटोली पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। उपचुनाव की घोषणा के बाद बिना अनुमति प्रचार करने पर दर्ज आचार संहिता उल्लंघन का यह पहला मामला है।

ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा अभिषेक शर्मा टीम के साथ रविवार दोपहर एक बजे क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे थे। उसी दौरान अहिराना में समाजवादी पार्टी के नेता दुर्गेश यादव अपने 40-50 समर्थकों के साथ ई-रिक्शा पर लाउड स्पीकर लगाकर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी कर प्रचार-प्रचार कर रहे थे। साथ ही लोग सपा के झंडे लेकर ढोल मंजीरा लेकर चल रहे थे।

दरोगा ने आयोजक सपा नेता दुर्गेश यादव से इस कार्यक्रम की अनुमति मांगी, तो वह नहीं दिखा सके। इसपर दुर्गेश यादव व उनके समर्थकों के खिलाफ अचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि और दुर्गेश यादव व 40-50 अन्य लोगों पर अचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।


19 मतदान केंद्ग्र क्रिटिकल
उपचुनाव के लि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में कुल 120 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसमें 19 मतदान केंद्रों को राजनैतिक प्रतिद्वंदिता, मिश्रित आबादी, हिन्दू-मुस्लिम आबादी को ध्यान में रखकर क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है। इन क्रिटिकल केंद्रों पर अफसरों की पैनी नजर रहेगी। साथ ही इन केंद्रों पर सुरक्षा के भी अतिरिक्त इंतजाम होंगे, ताकि कोई गड़बड़ी न सके।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News