यूपी- Kanpur IIT Student Suicide: कानपुर IIT की स्टूडेंट, 3 भाइयों में अकेली बहन; हॉस्टल में किया सुसाइड – INA

कानपुर IIT में गुरुवार को एक और छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा का शव उसके हॉस्टल में कमरे में फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस उपायुक्त विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मृतक छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला. सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. छात्रा को परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

जालौन जिले के उरई की रहनी वाली छात्रा प्रगति के पिता वर्तमान में चकेरी थाना क्षेत्र के शनिगवां सजारी निवासी गोविंद खारिया लाला पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स में स्टॉक मैनेजर के पद पर तैनात हैं. कानपुर शहर में ही पिता के रहने और घर होने के बावजूद छात्रा प्रगति हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह छात्रा प्रगति का कमरा जब नहीं खुला तो साथियों ने इसकी जानकारी हॉस्टल स्टाफ को दी. हॉस्टल स्टाफ कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ, लेकिन तब तक प्रगति की मौत हो चुकी थी.

तीन भाइयों में अकेली बहन थी प्रगति

छात्रा प्रगति का शव फंदे से पंखे से लटका हुआ था. यह देखकर छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया. छात्रा के पिता गोविंद खारिया ने बताया कि वह तीन भाइयों में अकेली बहन थी. बड़ा भाई बैंक में, दूसरा भाई एनटीपीसी में तीसरा बेटा सुंदरम इंफोसिस में इंजीनियर है. पोस्टमार्टम हाउस में बेटी का शव देखते ही परिवारीजन बिलख-बिलख कर रोने लगे. पिता गोविंद खारिया ने बताया कि प्रगति बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी. प्रगति ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीएससी, झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से एमएससी की पढ़ाई पूरी की थी.

सुसाइड नोट में किसी को नहीं बताया मौत का जिम्मेदार

अब वह आईआईटी कानपुर से अपनी पीएचडी कंप्लीट कर रही थी. पिता गोविंद ने बताया कि वह बहुत बहादुर बेटी थी. अपने बड़े भाई को हर बात बताती थी, लेकिन उसने यह बात उससे भी छुपाई. बड़े भाई सत्यम ने बताया कि बहन अर्थ साइंस से पीएचडी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रगति के शव के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं बताया है. इसके साथ ही सुसाइड नोट में अपने पीएचडी के साथी दोस्तों के लिए लिखा है कि आप लोगों ने मुझे बहुत कॉर्पोरेट किया… धन्यवाद.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science