यूपी – Karwa Chauth 2024: अपने 'चांद' को देख खिल गईं 'चांदनी', सुहागिनों ने 16 शृंगार करके चांद को दिया अर्घ्य – INA
Table of Contents
उत्तर प्रदेश के आगरा में सुहागिनें कई दिनों से करवा चौथ की तैयारियों में लगी थीं। रविवार को घरों और सोसाइटियों में त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को 16 शृंगार करके सुहागिनों ने चांद को अर्घ्य दिया।
वहीं अपने चांद (पति) को चलनी से निहारकर चांदनी की तरह खिल उठीं। उनकी पूरे दिन की थकान छूमंतर हो गई। उन्होंने पति की दीर्घायु के लिए चौथ माता से कामना की। पति ने भी तोहफे देकर साथ निभाने का वादा किया।