यूपी- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में तैनात होगी UP की ‘चरित्रवान पुलिस’, शराब और नॉनवेज के शौकीनों की नहीं लगेगी ड्यूटी – INA

‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारियों को पूरा करने में उत्तर प्रदेश सरकार जोर-शोर से लगी हुई है. इसी बीच, यूपी के डीजीपी मुख्यालय की ओर से महाकुंभ को लेकर प्रदेश के सभी कमिश्नरेट को पत्र के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी इस लेटर में इस बात का जिक्र है कि किस उम्र और किस तरह के खान-पान के पुलिसकर्मियों की महाकुंभ 2025 में तैनाती करनी है.

हर ज़ोन के एडीजी रेंज और कमिश्नरेट के कमिश्नर को पत्र में साफ़ तौर पर लिखा गया है कि कुंभ मेला 2025 में हर जिले से पुलिसकर्मियों को मेले में ड्यूटी के लिए भेजना है. इस बात का ध्यान रहे कि उन पुलिसकर्मियों को महाकुंभ मेले में ड्यूटी के लिए नहीं भेजना है, जो नियमित तौर पर मांसाहार और शराब का सेवन करने वाले हों.

क्या बोले एडीजी?

इस संबंध में जब टीवी9 भारतवर्ष ने डीजीपी आफिस में तैनात एडीजी स्थापना संजीव सिंघल से बात की, तो उन्होंने बताया कि ये परंपरा 1950 से चल रही है. उसी क्रम में मांसाहार और शराब का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी न लगाने को कहा गया है. इसके पीछे मक़सद ये होता है कि कम से कम तीन महीने के लिए पुलिसकर्मियों को प्रयागराज में रहना होगा. लिहाज़ा महाकुंभ परिसर और शहर में शराब और मांसाहार उपलब्ध नहीं होगा, इसलिए नॉनवेज का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों को कोई समस्या न हो, इसलिए ऐसे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी न लगाने को कहा गया है.

महाकुंभ में सभी ज़िलों से आने वाले पुलिसकर्मियों के चयन में उनके पुराना रिकार्ड, जिसमें जिनका चरित्र साफ़-सुथरा हों, बेदाग हों, ऐसे ही पुलिस कर्मियों की तैनाती करने के लिए कहा गया है. साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि उनकी सत्यनिष्ठा, छवि, आम शोहरत और चाल-चलन अच्छी होनी चाहिए.

पुलिसकर्मियों की उम्र को लेकर भी दिशा-निर्देश

इसके अलावा पुलिसकर्मियों की आयु सीमा को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया है. डीजीपी मुख्यालय से जारी पत्र के मुताबिक, महाकुंभ भेजे जाने वाले आरक्षियों की उम्र सामान्यत: 40 वर्ष होनी चाहिए. इसी तरह मुख्य आरक्षी 50 वर्ष से अधिक और उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक 55 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं होने चाहिए. ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी को महाकुंभ में ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाएगा, जो प्रयागराज का मूल निवासी हैं. साथ ही, वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ और व्यवहार कुशल होने चाहिए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News