यूपी – Mahakumbh-2025: एप पर मिलेगी महाकुंभ की ऐतिहासिक-आध्यामिक जानकारी; विभिन्न माध्यमों से समझाया गया है महत्व – INA

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 वर्षों बाद लग रहे महाकुंभ-2025 में देश ही नहीं, विदेश के भी करोड़ों श्रद्धालु आएंगे। इसे देखते हुए महाकुंभ के आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। बड़ी संख्या में लोग जानकारी भी जुटा रहे हैं। इसे देखते हुए महाकुंभ मेला एप लांच किया जा चुका है। इसमें कुंभ और महाकुंभ की ऐतिहासिक-आध्यात्मिक जानकारी के साथ ही अच्छे शोध भी मिलेंगे।

मेला प्राधिकरण की ओर से लांच एप पर महाकुंभ व कुंभ पर लिखी गई किताबों, ब्लॉग के माध्यम से भी इसकी परंपराओं और महत्व को रेखांकित किया गया है। ब्लॉग में आईआईएम समेत कई प्रमुख संस्थानों की गई शोध रिपोर्ट भी उपलब्ध है। इससे महाकुंभ पर शोध करने वालों को काफी जानकारी मिलेगी। बता दें, यूनेस्को ने कुंभ मेले को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया है। एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।


प्रयागराज के बारे में भी विस्तृत जानकारी

ब्लॉग सेक्शन में प्रयागराज को अलग से स्थान दिया गया है। इसमें संगमनगरी की आध्यात्मिकता और आधुनिकता को बताते हुए यहां के आकर्षक केंद्रों व प्रमुख लोगों का उल्लेख किया गया है। भारतीय प्रबंध संस्थान बंगलूरू की प्रयागराज महाकुंभ 2019 की रिपोर्ट को भी साझा किया गया है। पेंट मायसिटी, स्वच्छ कुंभ, प्रयागराज स्मार्ट सिटी, स्मार्ट फ्यूचर जैसे शोध भी उपलब्ध हैं जो प्रयागराज और महाकुंभ को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


केंद्रीय मंत्री बोले-पर्यटकों के लिए बनाएं यूपी का टूर पैकेज

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बैठक में प्रयागराज महाकुंभ की कार्ययोजना को देखकर कहा कि यह समग्रता लिए हुए है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी कार्य समय से पूरे हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाकुंभ जैसे वृहद आयोजन में चार बिंदु (सूचना, स्वच्छता, संचार और सुरक्षा) सबसे महत्वपूर्ण हैं, जिन पर काम किया जाना चाहिए। देश के सभी एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टेशन व प्रमुख स्थलों पर महाकुंभ के एप का क्यूआर कोड लगाएं, ताकि लोगों को कहीं से भी यहां की जानकारी मिल सके।
 


प्रयागराज महाकुंभ के कामों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ प्रयागराज महाकुंभ के कामों की समीक्षा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाकुंभ-2025 उत्तर प्रदेश के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का बड़ा अवसर है। महाकुंभ में विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए एप तैयार कराएं। साइनेज पर बारकोड भी लगाएं, जिसे स्कैन करके पर्यटक संबंधित स्थल की जानकारी मिले, मेला क्षेत्र में लोकेशन भी मिले। उन्होंने कहा कि पुलिस हेल्पलाइन के लिए महाकुंभ एप में वन टच हेल्प की व्यवस्था हो।
 


पर्यटन विभाग टूर प्लान तैयार करे

महाकुंभ में आने वाले लोग प्रयागराज के अतिरिक्त अन्य पर्यटन स्थल भी जाना चाहेंगे। ऐसे में पर्यटन विभाग टूर प्लान तैयार करे। प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण, अल्पज्ञात स्थलों का चिन्हांकन करते हुए इस ओर पर्यटकों को आकर्षित करने का भी प्रयास करें। उन्होंने केंद्र की स्वदेश दर्शन योजना में प्रदेश के नए पर्यटन स्थलों को जोड़ने की आवश्यकता बताई। इस संबंध में प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा।
 


केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय कर रहा तैयारी

केंद्रीय मंत्री ने कहा महाकुंभ में पूरे देश की संस्कृति का दर्शन हो, इसके लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय तैयारी कर रहा है। उन्होंने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए केंद्रीय व प्रदेश के पर्यटन विभाग के समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने समन्वय के लिए एक समिति के गठन की बात कही। केंद्रीय मंत्री ने अयोध्याधाम विकास के लिए तैयार विजन डॉक्यूमेंट 2047 की प्रगति की समीक्षा भी की।
 


नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना जल्द

मुख्यमंत्री ने नैमिषारण्य पर्यटन विकास की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि यहां वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना का काम तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि नीमसार स्थित पर्यटक आवास गृह को पीपीपी मोड पर चलाने की योजना पर काम हो रहा है। नैमिषारण्य-मिश्रिख में चक्रतीर्थ के प्रमुख प्रवेश द्वारों व अन्य द्वारों को कॉरिडोर, मां ललिता देवी कॉम्प्लेक्स, सीताकुंड का जीर्णोद्धार, यात्री भवन, पर्यटक आवास आदि के निर्माण कार्य और हेलीपोर्ट के काम को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News