यूपी – Mahoba: आपसी झगड़े के बाद दंपती ने खाया जहर, मौत से मचा कोहराम – INA
Table of Contents
जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के नैगवां गांव में पति का शराब पीने और जुआ खेलने को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। कोतवाली कुलपहाड़ के कमालपुरा गांव निवासी रामलाल (45) अपनी ससुराल में रहता था। वह शराब और जुए का लती था। इसके चलते उसका पत्नी घस्सीदेवी (40) से आए दिन झगड़ा होता था।
बुधवार को भी रामलाल नशे की हालत में घर पहुंचा। पत्नी ने शराब पीने का विरोध करते हुए जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर रामलाल ने भी जहर खा लिया। दोनों को परिजन जिला अस्पताल महोबा लाए। वहां घस्सी की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे छतरपुर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इधर, रामलाल ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।