यूपी – Mainpuri News: डॉक्टरों की लापरवाही से सरकारी अस्पताल में दो बच्चों की मौत, गुस्साए परिजन ने काटा हंगामा – INA
Table of Contents
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी स्थित सौ शैया अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही नवजातों पर भारी पड़ रही है। शुक्रवार की रात अस्पताल में भर्ती दो नवजातों की मौत हो गई। परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन का कहना है कि डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से बच्चों की मौत हुई है। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव रठेरा निवासी रिंकू सिंह ने अपनी भाभी राधा देवी पत्नी अरुण कुमार को प्रसव पीड़ा के लिए 10 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां सीजेरियन प्रसव से राधा देवी ने एक पुत्र को जन्म दिया। प्रसव के समय बच्चा सकुशल था। बच्चे में कुछ बजन कम होने की बात कहकर डॉक्टरों ने उसे सौ शैया के एनआईसीयू वार्ड में मशीन में रखवा दिया।