यूपी – Mainpuri News: शराब पीने से रोकने पर युवक ने की आत्महत्या, खेत में पेड़ पर लटकता मिला शव – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार को एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों ने देखा तो मौके पर भीड़ जुट गई। घरवाले भी रोते बिलखते पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई।
घटना बिछवां थाना क्षेत्र के बीलो गांव की है। गांव निवासी महेश शाक्य (50) का शव उसी के खेत में लगे पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। बताया गया कि शराब पीने से रोकने पर उसने आत्महत्या की है।