यूपी – Mathura: अक्षय पुण्य पाने को मानव शृंखला बना पंचकोसीय मार्ग, हर तरफ राधे-राधे श्याम मिला दे की गूंज – INA
हर तरफ राधे-राधे श्याम मिला दे की गूंज सुनाई दे रही थी। परिक्रमा मार्ग में बनी लंबी मानव शृंखला रुकने का नाम नहीं ले रही थी। चारों ओर भक्ति की बयार बह रही थी। बच्चे क्या बुजुर्ग हर कोई भक्ति में गोते लगाते हुए परिक्रमा मार्ग में . बढ़ रहा था। नजारा था रविवार को अक्षय नवमी पर साल में एक बार मथुरा की लगने वाली पंचकोसीय परिक्रमा का।
भोर की पहली किरण से ही श्रद्धालुओं ने परिक्रमा शुरू कर दी। धार्मिक मान्यता है कि अक्षय नवमी पर मथुरा की परिक्रमा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। देर रात तक श्रद्धालु परिक्रमा लगाते रहे। परिक्रमा मार्ग में अव्यवस्थाएं भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं रोक पाईं। भक्त प्रभु की भक्ति में सराबोर थे। श्रद्धालु टोलियों में मथुरा और तीन वन की परिक्रमा लगा रहे थे। मथुरा के साथ ही हाथरस, दिल्ली, राजस्थान, कासगंज, मुरादाबाद, अलीगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा आदि के श्रद्धालुओं ने भी परिक्रमा लगाई। नगर निगम ने परिक्रमा मार्ग में सफाई कराने के दावा किया था लेकिन भूतेश्वर, आकाशवाणी, स्वामी घाट, यमुना किनारे आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं को गंदगी से निकलना पड़ा।
ये भी पढ़ें –
UP: बांकेबिहारी मंदिर में इस कदर उमड़ी भीड़, छह स्कूली बच्चियां हुईं बेहोश, जाम हो गया वृंदावन
दिन चढ़ने के साथ बढ़ता रहा आस्था का सैलाब
दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि होती रही। जगह-जगह गन्ना, मूली, फलसा, गाजर आदि खाने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने चाट का भी आनंद लिया। कई स्थानों पर मेले जैसा नजारा रहा। समाजसेवियों ने आलू-पूड़ी, फल, चाय, प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की। श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार आंवले की पूजा भी की।