यूपी- Road Accident in Sambha: संभल में भीषण सड़ हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी; 28 घायल – INA

उत्तर प्रदेश के संभल में टैक्टर-ट्रॉली पलटने से भीषण हादसा हो गया. भीषण सड़क हादसे में 28 लोग घायल हुए हैं. वहीं पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया. वहीं पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. टैक्टर-ट्रॉली पर सवार सभी लोग कादराबाद देवी मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे.

संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र के सेजना मुस्लिम गांव के पास ये हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं से भरी टैक्टर-ट्रॉली कार को बचाने के प्रयास में सड़क पर ही पलट गई. सभी श्रद्धालु कासगंज जिले के नगरा तारु गांव से मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. उसी वक्त टैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार सभी श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. जानकारी के मुताबिक, टैक्टर में करीब 35 महिलाओं समेत बच्चे और पुरुष सवार थे. वहीं कार चालक कार को लेकर फरारा हो गया.

कासगंज से बुलंदशहर जा रहे थे श्रद्धालु

कासगंज जिले के नगला तारु गांव के रहने वाले मनीष अपने ट्रैक्टर-ट्राली में गांव के लोगों को लेकर गुन्नौर के कादराबाद स्थित देवी मंदरि गए थे. वहीं मंदिर में दर्शन करने के बाद बुलंदशहर के कर्णवास और बेलोन देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर के आगे जा रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी. टैक्टर चालक ने कार को बचाने की कोशिश की. कार को बचाने के प्रयास में टैक्टर पिकअप से टकरा गया. पिकअप से टकराने के बाद टैक्टर सड़क पर ही पलट गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. वहीं चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच गए.

ग्रामीणों ने घायलों की मदद की

लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और आने जाने वाले लोगों की मदद से घायलों की मदद की. वहीं पुलिस ने अपने निजी वाहन और एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा पहुंचाया गया. वहीं पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर घायलों के बारे में जानकारी ली.


Source link

Back to top button
Close
Contact
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science