शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोजा थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया के पास अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद नाले में जा गिरी। हादसे में मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव थरिया निवासी आरिफ के 10 वर्षीय पुत्र सहजन की मौत हो गई। आठ लोग घायल हुए हैं।
कार सवार लोग लखीमपुर खीरी जिले के थाना मोहम्मदी के गांव जवाहरपुर में बरसी के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। गाड़ी अरमान चला रहा था। बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे रोजा थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर सड़क किनारे नाले में घुस गई।
ये लोग हुए घायल
हादसे में कार में सवार मोहम्मद सहजन (11 वर्ष), मुस्कान (18 वर्ष), कुलसुम (17 वर्ष) निवासी थरिया थाना मिर्जापुर, शमा परवीन (30 वर्ष), एहसन (18 वर्ष) व हुदा (16 वर्ष), खुशनुमा (22 वर्ष), आसमा (40 वर्ष) निवासी निवासी रावतपुर थाना कांट, अरमान (25 वर्ष) निवासी नवाबगंज फर्रुखाबाद घायल हो गए।
बरेली पुल हादसा: मुख्यमंत्री तक जाएगी फाइल, पीडब्ल्यूडी के पांच इंजीनियरों पर हो सकती है कार्रवाई
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां डॉक्टर ने आरिफ के पुत्र सहजन को मृत घोषित कर दिया। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि सूचना आने के बाद पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा है।