यूपी- Sonbhadra News: साधु के भेष में आए ठग, महिला के मुंह पर पाउडर फेंक किया बेहोश; लूट कर हुए फरार – INA

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भीख मांगने निकले साधुओं ने सफेद पाउडर मुंह पर फेंक महिला को बेहोश कर दिया. जब महिला बेहोश हो गई तो शरीर पर पहने गहने को लूट लिया और फरार हो गए, घटना स्थल के पास एक सीसीटीवी में दो साधुओं को जाते देखा गया है.

ये मामला अनपरा के ओढ़ी मोड़ के पास का है, जहां भीख मांगने के लिए चार साधु घूम रहे थे. इसी बीच दो साधु गुड्डू नामक व्यक्ति के मकान के पास पहुंच गए. साधुओं ने मकान का दरवाजा खटखटाया और जब एक महिला दरवाजा खोलने के लिए आई और दरवाजा खोला तो उसके मुंह पर सफेद पाउडर फेंक दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गई.

होश आने तक फरार हुए साधु

आरोप है कि जब महिला को होश आया तो दोनों साधु फरार हो चुके थे. महिला के शरीर पर जो भी गहने थे वह गायब हो चुके थे. मंगलसूत्र, कान की बाली, और मांगटीका गायब था. महिला ने तत्काल इसकी जानकारी आसपास के लोगों को बताई. पड़ोस में रहने वाली महिला ललिता गौड़ का कहना है कि चार बाबा मांगने-खाने के लिए उनके पड़ोस में आए थे, जहां एक महिला के ऊपर कुछ छिड़क दिया गया, जिससे वो महिला बेहोश हो गई. उसके बाद महिला का मांगटीका, मंगलसूत्र और कान की बाली लेकर भाग गए.

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि एक शिकायत में कहा गया है कि दो लोग साधु के वेश में घर पर आए और दरवाजा खुलवाया. उन्होंने कुछ ही समय में महिला को उसके बाद महिला ने जो भी गहना पहना था, वो लेकर फरार हो गए. पुलिस ने दो साधुओं को पकड़ा है, पुलिस ने महिला से पहचान कराई लेकिन वो नहीं है पुलिस आगे जांच कर रही है.

उसमें चार साधु देखे गए हैं, दो साधुओं के आने-जाने की वीडियो घटनास्थल के समीप एक सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें दो बाबा आते दिख रहे हैं. पुलिस उन चारों साधु को खोज रही है और महिला के शिकायत की जांच कर रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News