यूपी – Sports : हॉकी मे पांच राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजे बनारस यंग क्लब, 3 गोल से वाराणसी क्लब को हराया; पढ़ें खबरें – INA

प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटी जिले की खिलाड़ियों ने लालपुर स्टेडियम में जिलास्तरीय मैच खेला। जूनियर वर्ग की पांच राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी बनारस यंग क्लब की टीम ने तीन गोल से वाराणसी क्लब को हरा दिया। प्रतियोगिता में चार टीमों के 64 खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसमें 13 राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं। 

लालपुर स्टेडियम में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। पहला गोल 12वें मिनट में बनारस क्लब की फॉर्वर्ड खिलाड़ी अंशिका शर्मा ने एकल प्रयास से किया और टीम को एक गोल की बढ़त दिलाई। 20वें मिनट में प्रतिभा के सटीक पास पर लेफ्ट साइड फॉर्वर्ड खिलाड़ी तनु यादव ने गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। 45वें मिनट में मोनिका गुप्ता ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। वाराणसी क्लब की ओर से जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनल सिंह, कोमल मौर्या, आंचल मौर्या और विजयलक्ष्मी ने बेहतरीन खेल दिखाया। 

चार टीमों से चुनी जाएगी जिले की हॉकी टीम

हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि शनिवार को रॉयल क्लब और स्टूडेंट क्लब के बीच मैच होगा। चारों टीमों से खिलाड़ियों का चयन प्रादेशिक प्रतियोगिता के लिए होगा। चयनित बालिका हॉकी टीम 18 से 20 नवंबर तक प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता में खेलेगी।


बीएचयू के 32 खिलाड़ियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण
वाराणसी। सेंट्रल जोन फुटबॉल प्रतियोगिता कानपुर में 22 नवंबर से खेली जाएगी। इसमें बीएचयू की फुटबॉल टीम खेलेगी। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद बीएचयू की ओर से प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। 32 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महासचिव प्रो. बीसी कापरी ने बताया कि चयन ट्रायल एंफीथियेटर मैदान में हुआ। पहले दिन 106 खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया गया। 50 को दूसरे राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। 

बरेका की जूनियर और राजर्षि टीम बनी चैंपियन
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथियेटर मैदान पर महामना लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया। अंडर 12 वर्ग में बरेका  की टीम और सीनियर वर्ग में यूपी कॉलेज की राजर्षि टीम ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीसी  कापरी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। खिलाडि़यों को . की प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया गया।


16 पदक जीतकर 21 अंकों के साथ सीएट कॉलेज बना चैंपियन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से सीएट कॉलेज गहनी में अंतर महाविद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता हुई। 12 पदक जीतकर 21 अंक लेकर सीएट कॉलेज ओवरऑल चैंपियन जबकि सात पदक से 16 अंक हासिल कर महादेव पीजी कॉलेज उपविजेता रहा।

खेल सचिव डॉ. भीम शंकर मिश्र ने बताया कि  विद्यापीठ मुख्य कैंपस, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, लालबहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज, सीएट कालेज, महादेव पीजी कॉलेज ने हिस्सा लिया। चार स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक जीत सीएट कॉलेज ने 21 और चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य के साथ महादेव पीजी को 16 अंक मिले। मुख्य अतिथि डाॅ. संतोष सिंह और डॉ. अमरेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। 


कराटे : 45 मुकाबलों में 27 पदक जीते अब डरबन में दम दिखाएंगे काशी के शिवेश
खुशहाल नगर के शिवेश शर्मा दक्षिण अफ्रीका के डरबन में होने वाली आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में खेलेंगे। वह रोज पांच से छह घंटे अभ्यास कर रहे हैं। 

कोच अरविंद यादव ने बताया कि भाई बहनों में सबसे छोटे शिवेश 2014 में छह साल की उम्र से कराटे खेलना शुरू किया। अब तक 45 मुकाबलों में 27 पदक जीत चुके हैं। इसमें नौ स्वर्ण, रजत 10 और आठ कांस्य पदक शामिल है।

2024 में एशियन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। साउथ एशियन में रजत और देहरादून में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। पिता आनंद शर्मा ने बताया कि शिवेश दक्षिण अफ्रीका में 52 किलो भार वर्ग में भारतीय कराटे टीम की ओर से खेलेंगे। इस उपलब्धि पर दिलीप सैनी, अखिलेश रावत ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।


पूर्वोत्तर जोन में खेलेंगे विद्यापीठ के 15 खिलाड़ी
पूर्वोत्तर जोन अंतर विश्वविद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता के लिए विद्यापीठ के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल शुक्रवार को हुआ। गहनी के शिएट कॉलेज में 87 खिलाड़ी शामिल हुए। 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ। पुरुष और महिला वर्ग के काता और कुमिते में खिलाड़ी विद्यापीठ की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरुष वर्ग में 8 और महिला वर्ग में 7 खिलाड़ी खेलेंगे।

मुख्य अतिथि डाॅ. संतोष सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ. अमरेंद्र सिंह ने प्रक्रिया शुरू कराई। मुख्य रेफरी जिला कराटे संघ के महासचिव दिलीप कुमार सैनी की देखरेख में हुई। संचालन निदेशक डाॅ. नवीन सिंह ने किया। कुमिते पुरुष वर्ग में प्रकाश अग्रहरि, सत्यम पटेल, रोशन मौर्य, विजय भारद्वाज, नितिन यादव, विक्रम वर्मा, आदर्श सोनकर जबकि काता पुरुष वर्ग में सत्यम पटेल का चयन हुआ है। कुमिते महिला वर्ग में कोमल भारद्वाज, प्रीति कुशवाहा, अदिति सोनकर, आयुषी मौर्या, ज्योति उपाध्याय, जया जबकि काता में प्रीति का चयन हुआ। 


प्रादेशिक हैंडबॉल से चुनी जाएगी यूपी महिला टीम
43वीं प्रादेशिक महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता केराकतपुर के वाराणसी पब्लिक स्कूल में 17 नवंबर को खेली जाएगी। इसमें प्रदेश के 17 मंडल की टीमें खेलेंगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शनिवार से शुरू हो जाएगा। इसमें 50 राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी खेलेंगी। आयोजन सचिव अमित पांडेय ने शुक्रवार दोपहर स्कूल परिसर में बताया कि शुभारंभ यूपी हैंडबॉल संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय करेंगे। प्रतियोगिता से आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए यूपी महिला टीम का चयन किया जाएगा। 

18 को मुक्केबाजी, 20 नवंबर को कुश्ती प्रशिक्षण 
सिगरा स्टेडियम में मुक्केबाजी और कुश्ती का प्रशिक्षण नवंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि मुक्केबाजी का प्रशिक्षण 18 और कुश्ती का आगाज 20 नवंबर से होगा। मुक्केबाजी संघ की मांग पर मुक्केबाजी रिंग से संबंधित प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। बताया  कि एक महीने के अंदर रिंग इंस्टॉल कर  दी जाएगी। कुश्ती के लिए मैट उपलब्ध करा दी गई है। प्रशिक्षण के लिए अंडर-17 को दो सौ रुपये वार्षिक और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों को तीन सौ रुपये देने होंगे। प्रशिक्षण के लिए खिलाड़ियों को पंजीकरण कराना होगा। 

विद्युत वितरण निगम वाराणसी सेमीफाइनल में
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा के बैनर तले खेली जा रही इंटर डिस्काम टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ व अनपरा थर्मल पावर हाउस सोनभद्र की टीम सेमी फाइनल पहुंच गई हैं। 

एएमयू के पवेलियन मैदान पर खेले क्वार्टर फाइनल में पहले खेलते हुए एचटीपीएस कासिमपुर अलीगढ़ ने 9 विकेट पर 93 रन बनाए। मयंक आर्या ने 31 रन व मनोज सुमन ने 16 रन की पारी खेली। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के सूफियान खान ने चार, प्रदीप तिवारी व श्रवण कुमार ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में उतरी वाराणसी ने 18 ओवर में 96 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया। रोहित कुमार ने 18 व ऋषिकेश ने 16 रन बनाए। जीत के साथ वाराणसी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। 


वाराणसी की छह मुक्केबाज बेटियों ने दिखाया दम
यमुनापुरम स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दूसरे दिन 35 मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन अलग-अलग भारवर्ग में वाराणसी के छह, आगरा-गोरखपुर के पांच-पांच और सहारनपुर के चार मुक्केबाजों ने जीत दर्ज की। जिला क्रीड़ाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 48 से 50 भारवर्ग में वाराणसी की तनु गुप्ता ने जीत दर्ज की। 50 से 52 भारवर्ग में वाराणसी की प्रीति पाल, 52 से 54 भारवर्ग में अक्षिता वर्मा, 60 से 63 भारवर्ग में सरिता राय, 63 से 66 भारवर्ग में विशाखा यादव, 66 से 70 भारवर्ग में गुड़िया यादव ने जीत दर्ज की। 


अंकुर ने अश्मित को 10 मिनट में चित कर जीती कुश्ती
रजला के पंडित रामप्रवेश चौबे महाविद्यालय में हुए दंगल में गाजीपुर के अंकुर भुजाडी ने मुगलसराय के अश्मित को हराकर जीत हासिल की। 12 जोड़ी पहलवानों ने अपना दम दिखाया। मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने शुभारंभ किया। गाजीपुर, जौनपुर, बनारस के अलावा दिल्ली के पहलवान भी रहे। ज्यादातर कुश्ती बराबरी पर छूटी। संचालन महेंद्र और धन्यवाद सतीश चौबे ने किया। 

टी-10 चैंपियन लीग के दूसरे राउंड में पहुंचीं 4 टीमें
कपसेठी सर्वोदय इंटर कॉलेज मैदान पर सेवापुरी टी-10 चैंपियन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन चार मैच खेले गए। चंद्रप्रभा, युगल बिहारी, हाथी बरनी और मां शांति देवी इंटर कॉलेज की टीम दूसरे राउंड में पहुंची। आयोजन सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि 32 टीमों के बीच 48 लीग मैच होंगे। 

योग और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का ट्रायल 18 को 
विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद बीएचयू की ओर से अंतर संकाय योग प्रतियोगिता का चयन प्रशिक्षण 18 नवंबर को डॉ. विभूति नारायण स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता 22-23 नवंबर को होगी। पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता शिवाजी हॉल में होगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News