यूपी – Sports : हॉकी मे पांच राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजे बनारस यंग क्लब, 3 गोल से वाराणसी क्लब को हराया; पढ़ें खबरें – INA

प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटी जिले की खिलाड़ियों ने लालपुर स्टेडियम में जिलास्तरीय मैच खेला। जूनियर वर्ग की पांच राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी बनारस यंग क्लब की टीम ने तीन गोल से वाराणसी क्लब को हरा दिया। प्रतियोगिता में चार टीमों के 64 खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसमें 13 राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं।
लालपुर स्टेडियम में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। पहला गोल 12वें मिनट में बनारस क्लब की फॉर्वर्ड खिलाड़ी अंशिका शर्मा ने एकल प्रयास से किया और टीम को एक गोल की बढ़त दिलाई। 20वें मिनट में प्रतिभा के सटीक पास पर लेफ्ट साइड फॉर्वर्ड खिलाड़ी तनु यादव ने गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। 45वें मिनट में मोनिका गुप्ता ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। वाराणसी क्लब की ओर से जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनल सिंह, कोमल मौर्या, आंचल मौर्या और विजयलक्ष्मी ने बेहतरीन खेल दिखाया।
चार टीमों से चुनी जाएगी जिले की हॉकी टीम
हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि शनिवार को रॉयल क्लब और स्टूडेंट क्लब के बीच मैच होगा। चारों टीमों से खिलाड़ियों का चयन प्रादेशिक प्रतियोगिता के लिए होगा। चयनित बालिका हॉकी टीम 18 से 20 नवंबर तक प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता में खेलेगी।