यूपी – Taj in Moon Light: चांदनी रात में ताज का दीदार…जैसा सुना, वैसा न पाया, इस वजह से मायूस हो गए पर्यटक – INA

शरद पूर्णिमा पर चांद की रोशनी में दमकते श्वेत और संगमरमरी ताजमहल के साथ सेल्फी लेने की चाहत पूरी नहीं हो सकी। दूसरे दिन भी चांद बादलों में छिपा रहा। सैलानियों ने मोबाइल कैमरे से सेल्फी तो ली लेकिन ताज का अक्स खिलकर सामने न आ सका।

 


यमुना नदी के किनारे एडीए व्यू पॉइंट के सैलानी हों या ताज के अंदर रॉयल गेट से दीदार के लिए पहुंचे सैलानी। किसी को उम्मीद के मुताबिक ताजमहल का दीदार नहीं हो सका। एएसआई के टिकट पर पूरे 400 सैलानी बृहस्पतिवार को आए। व्यू पॉइंट पर 125 सैलानियों ने ताज को रात में निहारा। रात 11 बजे के बाद कुछ रोशनी बढ़ी और बादल हटे, तब ताज नजर आया।

 


जैसा सुना, वैसा न पाया
जयपुर से आईं तन्वी अग्रवाल ने बताया कि जैसा सुना था, चांदनी रात में ताज को वैसा न पाया। सेल्फी लेने पर ताजमहल ही नजर नहीं आया। ताज को देखने के लिए दूरी ज्यादा है। मुख्य गुंबद तक जाने की अनुमति होनी चाहिए। रायपुर से आए राजेंद्र सिंह ने बताया कि मथुरा के मंदिरों के बाद ताजमहल देखने आए थे। बचपन में एक बार ताज पर चमकी मेले में आए थे। तब लाखों की भीड़ थी। अब नजारा बदल गया है। पहले गुंबद तक घूमे थे, पर इस बार 15 मिनट भी नहीं रुकने दिया।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News