यूपी – Taj in Moon Light: चांदनी रात में ताज का दीदार…जैसा सुना, वैसा न पाया, इस वजह से मायूस हो गए पर्यटक – INA

शरद पूर्णिमा पर चांद की रोशनी में दमकते श्वेत और संगमरमरी ताजमहल के साथ सेल्फी लेने की चाहत पूरी नहीं हो सकी। दूसरे दिन भी चांद बादलों में छिपा रहा। सैलानियों ने मोबाइल कैमरे से सेल्फी तो ली लेकिन ताज का अक्स खिलकर सामने न आ सका।