यूपी – Traffic Diversion: बरेली में दशहरे पर बदली यातायात व्यवस्था, रात एक बजे तक लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन – INA

बरेली में दशहरा के मद्देनजर शनिवार को शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन दोपहर दो से रात एक बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन झुमका चौराहा, बड़ा बाइपास, रजऊ चौराहा होते हुए शहर आ सकेंगे। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से शाहजहांपुर, लखनऊ की ओर जाने-आने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होते हुए गुजारे जाएंगे।
नैनीताल और पीलीभीत की ओर से बदायूं की ओर जाने वाले वाहनों को बड़ा बाइपास, फरीदपुर दातागंज होते हुए और बदायूं की ओर से लखनऊ, शाहजहांपुर और पीलीभीत की ओर जाने वाले वाहनों को दातागंज, फरीदपुर, बड़ा बाइपास होते हुए पास किया जाएगा। बदायूं की ओर से बरेली आने वाले सभी वाहनों को रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड़ होते निकाला लाएगा।
इज्जतनगर तिराहे से कुदेशिया पुल, हार्टमैन की तरफ जाने वाले वाहन इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी होकर आ-जा सकेंगे। दुल्हे मियां की मजार से हार्टमैन की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन मिनी बाइपास, इज्जतनगर तिराहा होकर जाएंगे।