यूपी – UP: अचानक डीसीएम आने से अनियंत्रित होकर पलटा टेम्पो, 11 की मौत और चार घायल, सीएम-पीएम ने जताया शोक – INA

बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के लिए डीसीएम चालक ने तेज ब्रेक लगाई। इस कारण डीसीएम पूरी सड़क पर बेड़ा हो गया। इस वजह से सवारियों से भरे ऑटो के चालक ने भी अचानक ब्रेक लगाई। इससे ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। एक बाइक सवार भी घायल हुआ है।

दो घायलों काे मेडिकल कॉलेज हरदोई में भर्ती कराया गया है। एक को लखनऊ रेफर किया गया है। एक का इलाज सीएचसी मेें चल रहा है। मृतकों में पांच महिलाएं, दो युवक एक किशोर, दो बच्चियां और एक मासूम शामिल है। इनमें सास-बहू, मां-बेटी, महिला और बेटा भी शामिल है। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बिचपुरिया अल्लीगढ़ निवासी रमेश (40) की बहन गीता की मौत मंगलवार देर रात महमूदपुर गांव में हो गई थी। उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रमेश बुधवार दोपहर बाइक से जा रहे थे।


मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चियां और एक बच्चा शामिल
बिल्हौर कटरा मार्ग पर रोशनपुर गांव के पास वह नर्सरी की तरफ मुड़ने लगे। इसी दौरान बिलग्राम की ओर से आ रही डीसीएम ने तेज ब्रेक लगाई। इसकी वजह से डीसीएम बेड़ी हो गई और बाइक में टक्कर मार दी। विपरीत दिशा से आ रहे सवारियों भरे ऑटो ने भी डीसीएम को बेड़ा देखकर तेज ब्रेक लगाई और पास में जाकर पलट गया। घटना में बाइक सवार रमेश के अलावा ऑटो में सवार 13 लोगों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में और एक को हरदोई मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया।

मृतकों में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र की इटौली गांव निवासी राजाराम की पत्नी नीलम (60) और उसके भतीजे राकेश की पत्नी राधा (30), राधा की बहन निर्मला (40), मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी माधुरी (37), माधौगंज थाना क्षेत्र के पटियनपुरवा निवासी आलोक की पत्नी सुनीता (35) और पुत्री आशी (11), माधौगंज कस्बे के पटेलनगर पूर्वी निवासी सत्यम कुशवाहा (20), सुरसा थाना क्षेत्र के सर्रा सथरा निवासी विमलेश (17), सांडी थाना क्षेत्र के गुर्रा गांव की रोशनी (26), उसकी पुत्री वंशिका (1) की पहचान हो गई है।

घायलों में रमेश, माधौगंज थाना क्षेत्र के पहुंतेरा निवासी संजय (37) और उसका पारिवारिक भतीजा आनंद (22) व गुर्रा निवासी बालेश्वर (30) शामिल हैं। रमेश और संजय का इलाज मेडिकल कॉलेज हरदोई में चल रहा है। बालेश्वर का उपचार सीएचसी में चल रहा है। आनंद को लखनऊ रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी पर एसपी नीरज कुमार जादौन और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र घटनास्थल व सीएचसी पहुंचे। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली। डीसीएम और ऑटो के चालक की तलाश पुलिस कर रही है। दोनों वाहन पुलिस के कब्जे में हैं। जिलाधिकारी पहले मेडिकल कॉलेज और फिर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद के प्रति आश्वस्त किया।


सीएम योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश
बिलग्राम क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और घायलो के समुचित उपचार की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान
हरदोई हादसे में मृतकों के परिजनों को पीएम ने 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार मुआवजा देने का एलान किया है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science