यूपी – UP: उम्र में 10 साल बड़ा पति और फिर ऐसी हरकत…पत्नी बर्दाश्त न कर सकी, बेरहमी से करा दिया कत्ल – INA

Table of Contents

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में आठ लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराने के मामले में पति-पत्नी के बीच उम्र में 10 साल का बड़ा अंतर और मृतक युवक के नाम करोड़ों की संपत्ति मुख्य कारण बनी। पुलिस के अनुसार उमेश पत्नी से 10 साल बड़ा था, यही कारण था कि उसकी पवन से नजदीकियां बढ़ गईं।
 


हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि 17 नवंबर को सौंख रोड स्थित नगला माना में घर में घुसकर बाइक सवार बदमाशों ने युवक उमेश की हत्या कर दी थी। इस मामले का पुलिस ने 25 नवंबर को खुलासा कर दिया। पुलिस ने युवक को गोली मारने वाले सुपारी किलर फरह के मेघपुर एवं हाल छाता के गांव तरौली निवासी अजय, बरसाना के हाथिया एवं हाल कृष्णा ऑर्चिड निवासी कुनाल को तो गिरफ्तार किया।


साथ ही मृतक युवक की पत्नी नेहा और छाता के गांव तरौली सुमाली निवासी पवन को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस के सामने जो घटनाक्रम उजागर हुआ, उससे पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने अनुसार उमेश और नेहा की उम्र में 10 साल का अंतर था। चूंकि उमेश के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति थी। इसलिए नेहा के परिजनों ने उसकी शादी करा दी। उम्र का फासला उनकी शादी-शुदा जिंदगी में क्लेश का कारण बना हुआ था। इसको लेकर आए दिन दोनों के बीच में झगड़ा भी होता था।

 


पति से लोकेशन लेकर बताई हत्यारों को
उमेश की हत्या की आठ लाख रुपये की सुपारी लेने के बाद उमेश और कुनाल ने उसकी रेकी की, लेकिन वह हत्या करने में सफल नहीं हो सके। कई बार की कोशिश के बाद भी जब वह सफल नहीं हुई तो उन्होंने पवन और महिला से मदद की बात कही। इस पर 18 नवंबर को महिला अपने मायके चली गई। यहां भाई निशु के मोबाइल से लगातार पति से बात करती रही और उसकी लोकेशन हत्यारों को देती रही। सटीक लोकेशन मिलने पर बाइक सवार हत्यारे 10.30 बजे ही उसके घर के पास पहुंच गए और 11 बजे मौका देखकर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।



हत्यारों ने महिला से बनवाया वीडियो
थाना प्रभारी निरीक्षक हाईवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि हत्या की सुपारी लेने वालों ने महिला से एक वीडियो बनवाया। इसमें महिला से कहलवाया कि वह अपनी मर्जी से पति की हत्या कराना चाहती है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। इस वीडियो का मिलना पुलिस के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। पुलिस ने महिला और उसके भाई के मोबाइल नंबर सीडीआर (कॉल डिटेल) निकलवाई तो पता चला कि वारदात के समय कई फोन किए गए। महिला के मोबाइल में भी कई ऐसे नंबर मिले तो वारदात स्थल के पास सक्रिय थे।


पति को हटाकर पवन से करना चाहती थी शादी
पुलिस के अनुसार उमेश के खोखे पर हत्यारोपी पवन कभी कभार आता था। इस दौरान उसकी नजर उमेश की पत्नी पर पड़ी। इसके बाद उसका खोखे पर रोजाना आना शुरू हो गया। इसके बाद दोनों मोबाइल पर बात करने लगे और नजदीकियां बढ़ने लगीं। महिला ने योजना बनाई की पति को रास्ते से हटाकर कुछ दिन बाद पवन से शादी कर लेगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News