यूपी – UP: एंबुलेंस चालक ने भाजपा नेता के भतीजे की लाश को ले जाने से किया मना, गिड़गिड़ाते रहे घरवाले; न आया रहम – INA

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में निजी एंबुलेंस संचालकों की मनमानी चल रही है। भाजपा नेता के भतीजे के शव को मोर्चरी तक ले जाने से चालक ने मना कर दिया। किराया देने की बात कहने पर अभद्रता की और कहा कि यह सरकारी नहीं है, हम शव लेकर नहीं जाते। बात बढ़ने पर तीखी बहस हुई। परिजन को शव को मजबूरन स्ट्रेचर पर लेकर मोर्चरी तक लेकर जाना पड़ा।