यूपी – UP: कार के शीशे पर ठक-ठक…इनसे बचकर रहना जरा, नजर चूकते ही मोबाइल और कीमती सामान हो जाएगा गायब – INA

आगरा में ठक-ठक गैंग की वारदात नहीं रुक रही हैं। दो दिन पहले गैंग ने कार से घर जा रहे एक व्यक्ति का मोबाइल पार कर लिया। भावना क्लार्क्स इन होटल के पास कार की खिड़की पर ठक-ठक करके खुलवाया। कार सवार के खिड़की खोलने पर दूसरा युवक आ गया। दोनों ने बातों में लेकर महंगा मोबाइल लेकर भाग गए।

आरोपी भी कार से आए थे। मामले में थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी तरह ट्रांस यमुना में बाइकर्स गैंग ने फैक्टरी कर्मी का मोबाइल लूट लिया, जबकि सदर में ग्राहक बनकर आया युवक काउंटर से व्यापारी का मोबाइल ले गया।

 


आवास विकास काॅलोनी के सेक्टर-7 निवासी राजकुमार शर्मा के साथ वारदात हुई। उनका ऑफिस खंदारी में है। 9 अक्तूबर की रात को वह कार से घर आ रहे थे। गुरुद्वारा गुरु का ताल ओवरब्रिज से उतरने के बाद तिराहे से आवास विकास की तरफ जा रहे थे। तभी एक युवक बगल की सीट पर आकर खिड़की पर ठक-ठक करने लगा।

 


वह शीशा खोलकर उससे बात करने लगे। तभी उनकी तरफ वाली खिड़की के शीशे पर आकर एक युवक जोर से ठक-ठक करने लगा। उन्होंने खिड़की खोलकर उससे बात की। मगर, तभी पहले वाला युवक कार में रखा मोबाइल उठाकर लेकर भागने लगा। यह देखकर वह पीछे दाैड़े, लेकिन युवक . खड़ी एक कार में बैठकर भाग गए। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपियों की पहचान के प्रयास में लगी है।

 


वारदात : 2 : फैक्टरी कर्मी को धक्का देकर लूट ले गए मोबाइल
चंद्र नगर, कालिंदी विहार निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 9 अक्तूबर की रात फैक्टरी से काम करके घर जा रहे थे। चंदन नगर पहुंचने पर मोबाइल पर एक फोन आया। वह बात करने लगे। तभी बाइक पर दो बदमाश आ गए। उन्होंने हाथ में लगा मोबाइल छीन लिया। सुरेंद्र ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया। इस पर उन्होंने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बाद में वह धक्का देकर भाग गए। उन्होंने थाना ट्रांस यमुना में शिकायत की। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रही है।

 


वारदात : 3 : ग्राहक बनकर आया युवक ले गया मोबाइल
सदर बाजार निवासी हेमंत तिवारी ने पुलिस को बताया कि उनकी किराना की दुकान इंद्रा पुरम, शमसाबाद रोड पर है। 26 सितंबर की सुबह 10:15 बजे एक युवक बाइक से आया। उसने मिर्च का पैकेट और चाय पत्ती मांगी। मगर, कुछ सामान नहीं था। इस पर युवक ने कहा कि वह दूसरी दुकान से बाकी सामान लेकर आ रहा है। इसके बाद तेजी से बाइक पर बैठकर चला गया। हेमंत का मोबाइल काउंटर पर रखा था। वह नहीं मिला। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखे। इसमें वही युवक मोबाइल लेकर जाता नजर आया।

 


लोगों को सावधान रहने की जरूरत
पुलिस का कहना है कि लोगों को इस तरह के गैंग से सावधान रहने की जरूरत है। रास्ते में कार रोककर अगर, कोई खिड़की खोलने की कहता है तो सावधान रहें। खिड़की नहीं खोले। कार को . बढ़ा देना चाहिए। चाैराहे पर कोई रोकता है तो पुलिस की सहायता लें। शहर में पूर्व में भी मोबाइल चोरी की कई वारदात हो चुकी हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science