यूपी- UP: क्लाइंट बनकर आए बदमाश, वकील की कनपटी पर सटाया तमंचा और लूट लिया लाखों का कैश व जेवर – INA

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में दिनदहाड़े लुटेरों ने एक वकील के घर में घुसकर गन प्वाइंट पर कैश और ज्वैलरी लूट ली. वहीं कैश और ज्वैलरी लूटने के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई. पुलिस घटना के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश में जुट गई. एएसपी ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरा मुहल्ले की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, एक वकील के घर पर पिछले 18 अक्टूबर को उनके बेटे फराज जैदी की शादी हुई थी. वकील के यहां हुई घटना के खुलासे के लिए एसपी ने पांच टीमें बनाई है.

क्लाइंट बनकर आए थे बदमाश

जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली इलाके में सैय्यद कैमुल हसन जैदी का घर है और वो इनकम टैक्स की वकालत करते हैं. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह 8.30 बजे के करीब तीन लोग क्लाइंट बनकर उनके घर आए और ड्राईंगरूम में बैठकर वकील से बात की और फिर असलहे के बल पर घर में रखे एक से डेढ़ लाख नगद रुपए और ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त वकील जैदी उनकी पत्नी शाहीन और घर पर काम करने वाली आफरीन ही मौजूद थे.

हथियार दिखाकर लूटे लाखों

बदमाशों ने असलहों व चाकू की नोंक पर लाखों की नगदी व जेवर लूट लिए. वहीं लाखों की नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना पर SP दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह और सीओ सिटी सोनम सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घर में जांच पड़ताल की है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए SOG समेत 5 टीमों का गठन किया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है.

जानकारी हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर लोकल पुलिस, एसपी दीपक भूकर और एएसपी अखिलेश सिंह सीओ सिटी सोनम सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मीडिया से बात करते हुए एसपी दीपक भूकर ने बताया कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा. खुलासे के लिए पांच टीमें लगा दी गई है. दिनदहाड़े नगर में हुई यह घटना पुलिस के लिए चैलेंज बन गई है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News