यूपी- UP: खेत की रखवाली करने गए किसान की बेरहमी से हत्या, कूच दिया गया था चेहरा – INA

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां हरपालपुर के बरनई गांव में खेत में फसल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई. किसान का चेहरा कुचल दिया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.घटना से गांव में हड़कंप मच गया.

हरदोई के बरनई गांव की घटना है. 65 वर्षीय वृद्ध श्यामू उर्फ कल्लू राठौर गांव के ही कमलेश चंद्र मिश्रा के खेत को बटाई पर लेकर आलू आदि फसल उगाते थे. श्यामू खेत में ही झोपड़ी डालकर फसल की रखवाली करते थे.

झोपड़ी में खून से लथपथ मिला शव

शनिवार की सुबह झोपड़ी में सो रहे श्यामू को उनके दोस्त कल्लू यादव चाय देने के लिए खेत पर पहुंचे, तब देखा कि श्यामू का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था. उसका चेहरा बुरी तरह से कुचला गया था. पास में ही लकड़ी का खूंटा पड़ा था, जोकि खून से सना था. आशंका जताई जा रही है कि खूंटे से ही आरोपी ने उसके चेहरे पर कई वार किए थे.

मामले की सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने मामले की बारीकी से छानबीन की. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए. मृतक किसान के तीन बेटे एक बेटी है. बेटे पानीपत हरियाणा में रहकर मजदूरी करते हैं.

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके आंखों से आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले. प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि कुछ रंजिश को लेकर घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News