यूपी – UP: गोद लिए बेटे से थे अवैध संबंध, पति की काटी थी गर्दन…बच्चों से कहा मुंह खोला तो मरवा दूंगी, दोनों गिरफ्तार – INA
इटावा जिले में एक गांव के युवक को सुपारी देकर महिला ने गोद लिए बेटे के साथ पति की हत्या की थी। पुलिस की जांच में महिला के गोद लिए बेटे से अवैध संबंध होने का पता चला है। पति के बाधा बनने पर महिला ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पत्नी और गोद लिए बेटे को जेल भेज दिया है।
तीसरे हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास में लगी हुई है। ऊसराहार थाना क्षेत्र के गपचिया गांव में शुक्रवार रात अंजली जाटव ने पति मनोज जाटव की हत्या करके पुलिस को झूठी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को अंजली के हाथ-पैर बंधे हुए मिले थे। महिला ने गांव के लोगों पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया था।