यूपी- UP: ग्राउंड पर बैड टच, घर बुलाते हैं स्पोर्ट्स ऑफिसर… फुटबॉल खिलाड़ियों के आरोप, लड़कियों ने बताई आपबीती – INA

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो महिला खिलाडियों ने जिला खेल अधिकारी और कोच पर मुकदमा दर्ज कराया है. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही दो प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने जिले के प्रभारी खेल अधिकारी और कोच के खिलाफ छेड़छाड़ व उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. इस घटना के बाद स्टेडियम में हड़कम्प मचा हुआ है.

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केडी सिंह बाबू स्टेडियम का है. यहां फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रहीं दो महिला खिलाड़ियों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि राजेश कुमार सोनकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पूर्व में क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं. मौजूदा समय में फिर उनके पास प्रभार है. अपने पहले कार्यकाल के दौरान खेल अधिकारी द्वारा गंदा अभद्र एवं अनैतिक व्यवहार महिला प्रशिक्षु खिलाड़ियों से किया जाता रहा है.

खिलाड़ियों से बैड टच का आरोप

पीड़ित खिलाड़ियों ने बताया कि कैरियर खराब होने के डर से किसी भी लड़की ने शिकायत नहीं की. खिलाड़ियों का आरोप है कि सोनकर ने विभाग में ऊंचे पहुंच का फायदा उठाकर बाराबंकी में होने वाले फुटबाल संबंधी सभी प्रतियोगिताओं और चयन ट्रायल आदि में अपनी ड्यूटी लगवा लिए हैं. वह महिला खिलाड़ियों के साथ बैड टच करने के साथ-साथ दुराचरण का प्रयास कर शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न करते हैं. लोक लाज व डराने धमकाने आदि के भय से कोई भी लड़की कभी इनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाती हैं.

आवास पर मिलने का बनाते हैं दबाव

पीड़िताओं का कहना है कि जिले में तैनात फुटबाल प्रशिक्षिका श्रद्धा सोनकर राजेश सोनकर की रिश्तेदार हैं. वह उनके आवास पर मिलते रहने का अनावश्यक दबाव बनाती हैं. उनके द्वारा कई तरह के खेलकूद में बढ़ावा दिए जाने के प्रलोभन भी दिए गए. आरोप है कि दूसरे जिले में ट्रांसफर होने के बाद भी खेल अधिकारी राजेश सोनकर खेल प्रतियोगिता होने के दौरान अपनी ड्यूटी स्टेडियम में लगवाते रहे हैं.

एक बार फिर से स्टेडियम का प्रभार उन्हें दिया गया है. वहीं इस पूरे मामले में बाराबंकी के सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि खेल अधिकारी राजेश कुमार सोनकर व फुटबॉल प्रशिक्षिका श्रद्धा सोनकर के विरुद्ध धारा 74, 315 (2) व 85 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science