यूपी- UP: घूमने जा रहे थे इंजानियरिंग के छात्र, ट्रक में घुसी कार फिर पीछे से डंपर ने मारी टक्कर… 5 की मौत – INA
उत्तर प्रदेश के कानपुर में नेशनल हाई-वे 2 पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे जा घुसी. कार के पीछे आ रहे डंपर ने भी जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची है और मृतको की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई है. पनकी थाना क्षेत्र के भौति हाई-वे के ऊपर यह हादसा हुआ है. भीषण सड़क हादसे के बाद हाई-वे पर जाम लग गया. डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कई थाने की फोर्स को लगाया गया है. मौके पर करीब 10 किलोमीटर का जाम लग गया था जिसे खुलवाया गया है.
हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि कार ट्रक के पीछे चल रही थी. अचानक कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद कार ट्रक में पीछे से टकरा गई तभी उसके पीछे एक डंपर आ रहा था. डंपर ने भी कार को पीछे से टक्कर मार दी. कार दोनों तरफ से बुरी तरह से डैमेज हो चुकी है. कार सवारों की दर्दनाक मौत हो गई है. कार के अंदर फंसे हुए लोगों के शवों को बाहर निकालने के लिए कटर मंगवाया गया जिसके बाद कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानपुर दिल्ली नेशनल हाई-वे के थाना सकेंदी क्षेत्र के भौती में यह हादसा हुआ है. मरने वालों में बीटेक फर्स्ट ईयर कंप्यूटर साइंस की छात्रा आयुषी पटेल, थर्ड ईयर की छात्रा गरिमा त्रिपाठी, 4th ईयर का छात्र प्रतीक सिंह और थर्ड ईयर का छात्र सतीश हैं. जबकि कार चलने वाला ड्राइवर कानपुर का विजय साहू है उसकी भी इस हादसे में मौत हो गई है. सभी छात्र कानपुर के पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के हैं. घटना में सभी मृतकों की शिनाख्त होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई है.
शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया जा चुका है. हादसे के बाद पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधन तंत्र के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने छात्रों की पहचान करी. कानपुर के नेशनल हाई-वे 2 पर हुए इस हादसे के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र बेहद सदमे में हैं.
Source link