यूपी- UP: छतों से फेंके गए पत्थर, तलवार-लाठियों से हमला… 23 पर केस; कौशाम्बी के बवाल की कहानी – INA

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के बलीपुर नारा गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ था. आरोप है कि धार्मिक चबूतरे पर गुलाल पड़ने के बाद एक समुदाय के लोगों ने प्रतिमा विसर्जन यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव किया और महिलाओं के साथ अभद्रता की. इस दौरान महिलाओं सहित सात लोगों को चोटें आईं. दूसरे पक्ष से भी चार लोग घायल हैं. अब पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रविवार को एडीजी और आईजी गांव पहुंचे. दोनों अफसरों ने एसपी से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ किसी तरह की नरमी न बरती जाए.

कैसे शुरू हुआ बवाल?

बलीपुर नारा गांव में नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा के बाद शनिवार की श्रद्धालु नदी में माता की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे थे. इस दौरान अबीर-गुलाल उड़ाया जा रहा था. तभी रास्ते में स्थित धार्मिक चबूतरे पर गुलाल पड़ गया. एक समदाय विशेष के लोग इसका विरोध जताने लगे. एक युवक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. श्रद्धालुओं ने उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया तो बात बढ़ गई.

आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने घरों की छतों से पथराव करना शुरू कर दिया. लाठी-डंडा व तलवार से हमला बोल दिया गया. दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. यात्रा में शामिल महिलाओं से बदसलूकी की गई. बवाल की सूचना के बाद डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी बृजेश श्रीवास्तव कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया. मारपीट-पथराव में दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. गांव के मंदीप पुत्र दिनेश की तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश की जा रही है. गांव में एहतियातन फोर्स तैनात की गई.

फिर बवाल होते-होते टला

मंझनपुर कोतवाली के बलीपुर नारा गांव में शनिवार के बाद रविवार की दोपहर एक बार फिर बवाल होते-होते टल गया. आरोप है कि विशेष वर्ग के लोगों के घरों का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया. गाली-गलौज करते हुए कुछ लोगों की पिटाई भी की गई. हालांकि, मौके पर रही फोर्स ने समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि चार-पांच युवक गाली-गलौज कर रहे थे. पिटाई या तोड़फोड़ जैसी कोई बात नहीं हुई. आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया गया है.

गांव में पहुंचे अधिकारी

प्रयागराज रेंज एडीजी भानु भास्कर, आईजी प्रेम गौतम भी गांव पहुंचे और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. गांव मे पैदल गस्त कर दोनों अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की. हालांकि, गांव में अब भी तनाव का माहौल है. भारी पुलिस फोर्स और पीएसी घटनास्थल पर तैनात है. मुस्लिम समाज के लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं. घटनास्थल वाले इलाके में मुस्लिम समाज के 4 घर हैं, एक घर को छोड़कर सभी लोग ग़ायब हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News