यूपी – UP: छात्र की मौत मामले में नया मोड़… नहीं हुई थी हत्या! इस वजह से गई जान; गर्दन में घुसा गिलास का टुकड़ा – INA
कानपुर देहात के सिठमरा में छात्र आर्यन की मौत के मामले में देर रात नया मोड़ आया। पुलिस जांच और पूछताछ में गिलास के अंदर पटाखा फोड़ने से घटना होने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस अभी भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
देर रात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें अंकित नाम के युवक ने पटाखा फोड़ने के दौरान घटना होने की बात बताई। अंकित ने पुलिस को बताया कि वह बाजार के पास एक गिलास में पटाखा रख कर फोड़ रहा था। जिस दौरान उसने पटाखा में आग लगाई।
इससे एक दम धमाका हुआ और गिलास गायब हो गया। इसके बाद उसकी नजर पास खड़े आर्यन पर गई तो वह जमीन पर गिरा मिला। उसे लगा कि आर्यन को चक्कर आ गया, जिससे वह गिर गया। जब वह पास पहुंचा तो वह खून से लथपथ था। इस पर वह मौके से भाग गया। एसपी ने बताया कि कुछ दूर पर एक गिलास का टुकड़ा भी मिला है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
पहले बच्चे की हत्या की बात सामने आई
इससे पहले, यह जानकारी सामने आई कि कानपुर देहात के रूरा थाना इलाके के सिठमरा गांव में शनिवार देर शाम 10 साल के बालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बालक के पिता व मां ने गांव के दूसरे समुदाय व कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। तनाव को देखते हुए गांव और जिला अस्पताल में कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी तैनाती की गई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंचकर जानकारी ली है।