यूपी – UP: छात्र की मौत मामले में नया मोड़… नहीं हुई थी हत्या! इस वजह से गई जान; गर्दन में घुसा गिलास का टुकड़ा – INA

कानपुर देहात के सिठमरा में छात्र आर्यन की मौत के मामले में देर रात नया मोड़ आया। पुलिस जांच और पूछताछ में गिलास के अंदर पटाखा फोड़ने से घटना होने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस अभी भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

देर रात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें अंकित नाम के युवक ने पटाखा फोड़ने के दौरान घटना होने की बात बताई। अंकित ने पुलिस को बताया कि वह बाजार के पास एक गिलास में पटाखा रख कर फोड़ रहा था। जिस दौरान उसने पटाखा में आग लगाई। 

इससे एक दम धमाका हुआ और गिलास गायब हो गया। इसके बाद उसकी नजर पास खड़े आर्यन पर गई तो वह जमीन पर गिरा मिला। उसे लगा कि आर्यन को चक्कर आ गया, जिससे वह गिर गया। जब वह पास पहुंचा तो वह खून से लथपथ था। इस पर वह मौके से भाग गया। एसपी ने बताया कि कुछ दूर पर एक गिलास का टुकड़ा भी मिला है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। 

पहले बच्चे की हत्या की बात सामने आई

इससे पहले, यह जानकारी सामने आई कि कानपुर देहात के रूरा थाना इलाके के सिठमरा गांव में शनिवार देर शाम 10 साल के बालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बालक के पिता व मां ने गांव के दूसरे समुदाय व कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। तनाव को देखते हुए गांव और जिला अस्पताल में कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी तैनाती की गई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंचकर जानकारी ली है।


सिठमरा गांव निवासी अनिल चक्रवर्ती का बेटा आर्यन (10) शनिवार शाम को बच्चों के साथ खेल रहा था। शाम छह बजे के करीब आर्यन पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित बीच बाजार में खून से लथपथ पड़ा मिला। 

सूचना मिलने पर पहुंचे चाचा अनुराग व परिवार के अन्य लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीच बाजार छात्र की गला रेतकर हत्या किए जाने की खबर मिलते ही घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक लोगों की भीड़ जुट गई। पिता अनिल, मां किरन बिलखते रहे।


इधर, जिला अस्पताल में सीओ प्रिया सिंह व अकबरपुर थाना प्रभारी सतीश सिंह के साथ काफी संख्या में पुलिस बल व पीएसी को तैनात किया गया है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, जिलाधिकारी आलोक सिंह भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आर्यन के पिता अनिल ने पुलिस को बताया कि बेटा गांव के एक स्कूल में कक्षा चार का छात्र था। वह बकरी पालन व मटन की दुकान करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। आर्यन सबसे छोटा बेटा था।
 


पुलिस चौकी के पास हुई वारदात, नहीं हुई जानकारी
सिठमरा गांव में जिस जगह आर्यन खून से लथपथ मिला, वहां से पुलिस चौकी चंद कदम की दूरी पर है। वारदात को कौन अंजाम दे गया? यह देर रात तक पता नहीं चल सका। इधर, परिवार के लोग भी कभी दूसरे समुदाय तो कभी किसी अन्य पर आशंका जताते रहे। पुलिस ने परिवार के लोगों द्वारा जताए गए शक के आधार पर दूसरे समुदाय के तीन लोगों के साथ छह लोगों को हिरासत में लिया है।

 


बच्चों के बीच विवाद होने की चर्चा
पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने परिवार के साथ पड़ोस व बाजार के दुकानदारों से जानकारी जुटाई है। आर्यन के साथ खेल रहे एक बच्चे व कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि एक समुदाय के बच्चों के साथ आर्यन खेल रहा था। इस दौरान शाम को पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वारदात को अंजाम दे दिया गया। हालांकि, वारदात किसने की यह कोई स्पष्ट नहीं कर सका। पुलिस लोगों से पूछताछ में निकले तथ्यों पर जांच कर रही है।
 


वारदात के बारे में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिवार के लोगों ने जिन लोगों पर शक जताया है, उनमें से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने और मामले की गहनता से जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।-बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News